दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली में आम आदमी पार्टी के प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है. केजरीवाल की सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा है कि वे दिल्ली के मुख्यमंत्री बने रहेंगे. क्या अब जेल से ही चलेगी दिल्ली की सरकार? क्या जेल से ही अरविंद केजरीवाल सरकार चलाएंगे? आम आदमी पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट में केजरीवाल की गिरफ्तारी को रद्द करने की मांग को लेकर अपील की है. अगर कल दिल्ली में आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन की वजह से कानूनी व्यवस्था को मुश्किल होती है, तो केजरीवाल को वर्चुअली ही कोर्ट में पेश किया जा सकता है.