संजय सिंह ने हाल ही में दिए गए अपने बयान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर कड़ी आलोचना की है. उनका मानना है कि इन दोनों नेताओं के बयानों का कोई महत्व नहीं है क्योंकि वे पूरी दुनिया में सबसे पाखंडी और झूठे माने जाते हैं. इस बयान के माध्यम से, संजय सिंह ने विपक्षी दलों की ओर से प्रधानमंत्री और गृह मंत्री पर सीधा निशाना साधा है. उनके इस बयान से राजनीतिक माहौल में हलचल मच गई है. देखना होगा कि इसके बाद क्या प्रतिक्रियाएं सामने आती हैं.