scorecardresearch
 

जफरुल इस्लाम खान का मामला पहुंचा हाई कोर्ट, पद से हटाने की मांग

दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जफरुल इस्लाम खान का मामला दिल्ली हाई कोर्ट पहुंच गया है. जफरुल इस्लाम को पद से हटाने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है. जफरुल इस्लाम ने सोशल मीडिया पर कथित तौर पर विवादित बयान पोस्ट किया था.

Advertisement
X
दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जफर उल इस्लाम खान (फाइल फोटो)
दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जफर उल इस्लाम खान (फाइल फोटो)

  • फेसबुक पर किया था विवादित पोस्ट
  • याचिका में पद से हटाने की मांग
  • याचिका पर 11 मई को होगी सुनवाई

दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जफरुल इस्लाम खान के सोशल मीडिया पर लिखे गये विवादित पोस्ट का मामला अब दिल्ली हाई कोर्ट तक पहुंच गया है. जफरुल इस्लाम खान को उनके पद से हटाने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई है, यह याचिका वकील अलख आलोक श्रीवास्तव की तरफ से दाखिल की गई है. इस याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट 11 मई को सुनवाई करेगा.

याचिका में कहा गया है कि जफरुल इस्लाम खान को उनके पद से हटाने के लिए दिल्ली अल्पसंख्यक कमीशन दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल को कोर्ट की तरफ से आदेश दिया जाए. याचिका में कहा गया है कि जफरुल इस्लाम खान ने देश के विरुद्ध देशद्रोही और नफरत फैलाने वाले बयान सोशल मीडिया पर दिए और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का सिर झुकाया.

Advertisement

जफरुल इस्लाम खान ने 28 अप्रैल को ट्वीट और फेसबुक में लिखा था कि भारत में मुसलमानों को प्रताड़ित किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा था कि अभी तो भारत में रह रहे मुसलमानों ने उनके खिलाफ लिंचिंग, दंगों और नफरती अभियानों की शिकायत अरब देशों और देश के बाहर के मुस्लिमों से की ही नहीं है. अगर उन्हें ऐसा करने के लिए मजबूर किया जाता रहा तो भारत की परेशानियां बढ़ सकती हैं. इतना ही नहीं जफरुल इस्लाम ने कुवैत को भारतीय मुसलमानों के साथ खड़े होने के लिए धन्यवाद भी दिया.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

राजद्रोह मामले में नहीं हुई कार्रवाई

इस याचिका में कहा गया है कि उनपर राजद्रोह के मामले में एफआईआर भी दर्ज हुई, लेकिन दिल्ली सरकार ने कोई कारवाई नहीं की. जफरुल इस्लाम खान ने सोशल मीडिया पर 28 अप्रैल को दिए अपने बयान पर 1 मई को यह कहकर भी माफी मांगी कि अगर उनके बयान से किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो वह इसके लिए माफी चाहते हैं.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

जफरुल इस्लाम ने कहा था कि वह देश भक्त हैं और बाहर के देशों में अपने देश का झंडा ऊंचा रखते हैं. लेकिन जफरुल इस्लाम ने 3 मई को फिर एक स्पष्टीकरण दिया कि उन्होंने कोई भी देश विरोधी बयान सोशल मीडिया पर नहीं दिया है और वह अभी भी अपने बयान पर कायम हैं.

Advertisement
Advertisement