दिल्ली में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के दौरे से पहले 15 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इस पर दिल्ली हाई कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा कि सरकार ने ऐसा बहुत देरी से कराया. जब विदेशी राष्ट्रपति की सुरक्षा की बात आई तो दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए जबकि भारतीय नागरिकों की सुरक्षा के लिए ऐसा नहीं कराया गया.
कोर्ट ने कहा, 'सरकार ने यह काम देरी से किया. विदेशी राष्ट्रपति के लिए आप ऐसा कर रहे हैं लेकिन भारतीय नागरिक के लिए नहीं. अगर हम भारतीय नागरिकों के लिए ऐसा करने के लिए कहते तो आप महीनों और सालों में ऐसा करते लेकिन अभी हफ्तों में ये काम हो गया.'
दिल्ली हाई कोर्ट में अर्जी दायर की गई थी कि 26 जनवरी के लिए ओबामा के दौरे के लिए दिल्ली में जो 15,000 सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं उन्हें 26 जनवरी के बाद हटवाया न जाए. कोर्ट ने अब केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार और पुलिस को नोटिस जारी किया है कि क्या ये कैमरे 26 जनवरी के बाद हटा लिए जाएंगे या लगे रहेंगे.