scorecardresearch
 

दिल्ली की सीमाओं पर कड़ा पहरा, बैरिकेडिंग... पहलवानों के समर्थन में खाप को लेकर पुलिस अलर्ट

पहलवानों के समर्थन में आज महिला खाप पंचायत होनी है. इसे लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट है. दिल्ली की सीमाओं पर कड़ा पहरा है तो वहीं जगह-जगह बैरिकेडिंग कर आने-जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही है.

Advertisement
X
महिला जवानों को भी किया गया तैनात
महिला जवानों को भी किया गया तैनात

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन का उद्घाटन कर रहे हैं. तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों ने नए संसद भवन तक मार्च निकालने का ऐलान किया है.

बजरंग पूनिया ने पत्रकारों से बात करते हुए  ये ऐलान किया है कि 'महिला सम्मान महापंचायत' के लिए हम 11 बजकर 30 मिनट पर नए संसद भवन की तरफ कूच करेंगे. उन्होंने ये भी साफ किया कि हम शांतिपूर्वक जाएंगे. बजरंग पूनिया ने दिल्ली पुलिस से ये अपील भी की है कि हमें परेशान न किया जाए. उन्होंने साथ ही सभी से शांति बनाए रखने की भी अपील की.

डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों ने नए संसद भवन तक शांतिपूर्ण मार्च को लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट है. संसद भवन की ओर जाने वाली हर रोड पर कड़ी चौकसी बरती जा रही है. आईटीओ के समीप भी बैरिकेडिंग की गई है.

पहलवानों के समर्थन में आज खाप पंचायत

पहलवानों के समर्थन में किसान संगठन और खाप भी आ गए हैं. आज महिला खाप पंचायत भी होनी है. महिला खाप को लेकर दिल्ली पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. सिंघु बॉर्डर समेत दिल्ली के हर बॉर्डर पर बैरिकेडिंग कर आने-जाने वालों की जांच की जा रही है. संसद भवन के उद्घाटन को देखते हुए दिल्ली पुलिस खाप को लेकर किसी तरह की ढील बरतने के मूड में नहीं है. नए सांसद भवन के उद्घाटन से पहले पूरी दिल्ली को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

Advertisement

दिल्ली बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस के साथ ही पैरा मिलिट्री फोर्स के जवानों को भी तैनात किया गया है. महिला खाप पंचायत को देखते हुए सिंघु बॉर्डर पर महिला जवानों को भी तैनात किया गया है. नई दिल्ली की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. दिल्ली पुलिस ने टिकरी बॉर्डर पर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. बैरिकेडिंग कर जांच की जा रही है.

टिकैत ने भी किया है दिल्ली बॉर्डर कूच का ऐलान

किसान नेता राकेश टिकैत ने भी आज दिल्ली कूच करने का ऐलान किया था. राकेश टिकैत ने एक दिन पहले ही चेतावनी देते हुए कहा था कि पुलिस ज्यादा तंग ना करे, हम जाएंगे जरूर. उन्होंने ये भी चेतावनी दी थी कि अगर हमें यहां रोका गया तो हम यहीं बैठ जाएंगे. राकेश टिकैत ने ये भी कहा था कि किसान अब ट्रैक्टर की जगह अन्य वाहनों से दिल्ली बॉर्डर जाएंगे.

बृजभूषण के खिलाफ धरना दे रहे पहलवान

गौरतलब है कि साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया समेत कई पहलवान नाबालिग समेत आधा दर्जन से अधिक महिला पहलवानों के उयौन उत्पीड़न के मामले में आरोपी बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना दे रहे हैं. धरना दे रहे पहलवान डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं.

Advertisement

खाप, किसान, पहलवानों ने दी थी चेतावनी

बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना दे रहे पहलवानों के समर्थन में खाप और किसान संगठन भी आ गए थे. किसान और खाप ने सरकार को 15 दिन में कार्रवाई का अल्टीमेटम देते हुए बड़े आंदोलन की चेतावनी दी थी. किसान, खाप और पहलवानों की ओर से दिया गया अल्टीमेटम 21 मई को ही पूरा हो गया है.

 

Advertisement
Advertisement