scorecardresearch
 

ऑफिस में काम करने वाली महिला से होटल में रेप, आरोपी सुपरवाइजर गिरफ्तार

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि पिछले महीने नांगलोई इलाके के एक होटल में अपनी सहकर्मी के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में 24 साल के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान दिल्ली के बपरोला विहार इलाके का रहने वाला अरुण के रूप में हुई है, जो पीड़िता के सुपरवाइजर के तौर पर काम करता था.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

दिल्ली के नांगलोई में एक होटल में महिलाकर्मी से रेप करने का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला के शिकायत पर पुलिस ने नांगलोई थाने में एफआईआर दर्ज की. मामले में जांच के बाद पुलिस ने आरोपी सुपरवाइजर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की जांच की जा रही है.

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि पिछले महीने नांगलोई इलाके के एक होटल में अपनी सहकर्मी के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में 24 साल के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान दिल्ली के बपरोला विहार इलाके का रहने वाला अरुण के रूप में हुई है, जो पीड़िता के सुपरवाइजर के तौर पर काम करता था. 

ये भी पढ़ें- Alwar: ICU में भर्ती महिला मरीज से रेप, नर्सिंग स्टाफ ने नशे का इंजेक्शन देकर किया दुष्कर्म

नांगलोई थाने में रेप का मामला दर्ज

पुलिस के मुताबिक, महिला ने 9 जून को नांगलोई थाने में रेप का मामला दर्ज कराया था. उसने पुलिस को बताया कि वह आरोपी की देखरेख में रोहिणी के सेक्टर-7 स्थित एक ऑफिस में काम करती थी. सुपरवाइजर अरुण ने किसी काम से नांगलोई के एक होटल में बुलाया था. इसी बीच उसने जबरन उसके साथ गंदा काम किया. 

Advertisement

मामले में पुलिस उपायुक्त ने कही ये बात

पुलिस उपायुक्त (बाहरी) जिमी चिराम ने बताया कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि जून में आरोपी उसे नांगलोई के एक होटल में ले गया, जहां उसने उसके साथ रेप किया. महिला की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस ने आरोपी अरुण को मंगोलपुरी इलाके से गिरफ्तार किया है और मामले की आगे की जांच जारी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement