नोएडा में शनिवार को उस वक्त सनसनी मच गयी जब सेक्टर 22 के चौड़ा गांव में एक गर्भवती महिला की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गयी.
हत्या के वक्त महिला घर में अकेली थे. उसका पति काम पर और छोटा 5 साल का बेटा स्कूल गया हुआ था. पुलिस ने महिला के पति को शक के आधार पर पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है.
चौड़ा गाव में आठ माह की गर्भवती शादाब परवीन अपने पति और पांच साल वर्षीय बच्चे के साथ रहती थी. शनिवार सुबह उसका बच्चा स्कूल गया हुआ था. बाद में उसका पति मोबिन (गुड्डू ) भी काम पर चला गया. पति की माने तो कुछ देर बाद जब वो वापस घर आया तो उसने देखा की उसकी बीवी मृत पड़ी हुई है. लेकिन इसकी सूचना पुलिस को देने के बजाय मोबिन दिल्ली में स्थित अपने ससुराल चला गया. वहां जाकर उसने बताया की शादाब परवीन की किसी ने चाकू से गोद कर हत्या कर दी है.
परवीन के मायके वालों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी और शक के आधार पर शादाब परवीन के पति मोबिन को गिरफ्तार कर लिया.