scorecardresearch
 

दिल्ली के वसंत कुंज में ब्वॉयफ्रेंड और बहन के साथ मिलकर की पति की हत्या

दिल्ली में वसंत कुंज के रंगपुरी पहाड़ी इलाके में एक महिला ने अपनी छोटी बहन के साथ मिलकर पति की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी और लाश को बोरे में डालकर पांच किलोमीटर दूर जाकर वसंत वाटिका पार्क के गटर में डाल दिया.

Advertisement
X
वसंत कुंज पुलिस स्टेशन
वसंत कुंज पुलिस स्टेशन

दिल्ली में वसंत कुंज के रंगपुरी पहाड़ी इलाके में एक महिला ने अपनी छोटी बहन के साथ मिलकर पति की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी और लाश को बोरे में डालकर पांच किलोमीटर दूर जाकर वसंत वाटिका पार्क के गटर में डाल दिया.

वारदात के बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए पत्नी ने ही वसंत कुंज नॉर्थ थाने पहुंच कर पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करा दी. रिपोर्ट लिखवाने के अगले ही दिन पार्क के गटर से व्यवसायी की लाश मिल जाने पर पुलिस ने कॉल डिटेल सहित सभी एंगल पर तफ्तीश की और जो खुलासा हुआ, उससे पुलिस भी सकते में आ गई. पुलिस ने किराना व्यापारी करतार की पत्नी किरण व साली सलीना को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अब किरण के ब्वॉयफ्रेंड रामबाबू की तलाश कर रही है.

पुलिस अधिकारी के मुताबिक मृतक व्यवसायी का नाम करतार सिंह (40 साल) था. वह रंगपुरी इलाके के रहने वाले थे और वहीं पर उनका किराना का कारोबार था. कुछ साल पहले उन्होंने केरल की रहने वाली ईसाई युवती किरण से लव मैरिज की थी. शादी के बाद किरण अपनी छोटी बहन को भी अपने पास रखने लगी. वह डीयू के साउथ कैंपस स्थित कॉलेज में पढ़ाई करती है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक करतार से किरण को कोई बच्चा नहीं हुआ. पिछले कुछ सालों से किरण का रामबाबू नाम के युवक से दोस्ती व अवैध संबंध बन गए. इस बात की जानकारी करतार को मिल गई थी. उधर करतार भी अपनी साली सलीना पर बुरी नजर रखने लगा था.

करतार आए दिन सलीना के साथ छेड़खानी करता था. घटना वाले दिन 14 फरवरी की देर रात करतार ने जब सलीना के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की तब दोनों बहनों ने मिलकर करतार की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी. पत्नी किरण ने पति को काबू किया और सलीना ने गला रेत दिया. हत्या के बाद किरण ने रामबाबू को फोन कर अपने घर ऑटो मंगवा लिया. देर रात ही शव को बोरी में डाल ऑटो में लादने के बाद वसंत वाटिका पार्क आ गए. वहां उन्होंने शव को गटर में डाल दिया. और तीनों वापस घर लौट आए. अगले दिन किरण ने वसंतकुंज उत्तरी थाना पहुंच कर पति करतार सिंह के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी.

गटर से शव मिलने पर पुलिस ने पहचान के लिए उसे एम्स की मोर्चरी में रखवा दिया. शव की पहचान करतार सिंह के रूप में होने के बाद पुलिस टीम ने किरण, सलीना व करतार सिंह के मोबाइल कॉल डिटेल व अन्य पहलुओं पर जांच की. तब हत्या में दोनों बहनों की ही संलिप्तता पाई गई. पुलिस ने जब दोनों से पूछताछ की तो पहले तो वे पुलिस को गुमराह करती रही. सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने गुनाह कबूल कर लिया. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement