scorecardresearch
 

सड़क पर खून और टूटी हुई चूड़ियां..., दिल्ली में आधी रात घायल पड़ी मिली महिला

दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके में शुक्रवार तड़के एक अज्ञात महिला सड़क पर बुरी तरह घायल हालत में पड़ी मिली. पुलिस के बाद रात 1.15 बजे कॉल आई कि एक महिला के खून से लथपथ हालत में गली में घायल अवस्था में पड़ी है. पुलिस ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया और जांच शुरू की.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (AI Images)
सांकेतिक तस्वीर (AI Images)

पश्चिमी दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके में शुक्रवार तड़के एक अज्ञात महिला सड़क पर बुरी तरह घायल हालत में पड़ी मिली. पुलिस के मुताबिक, रात 1.15 बजे उनके कॉल आई कि एक महिला के खून से लथपथ हालत में गली में घायल अवस्था में पड़ी है.

पुलिस वहां पहुंची तो  महिला को तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी. आस-पड़ोस में घर-घर जाकर पूछताछ भी की गई लेकिन कोई भी उसे नहीं जानता था और न ही उसे पहले कभी किसी ने देखा था. आसपास के इलाकों की भी जांच की गई और टीम को खून और टूटी हुई चूड़ियां मिलीं.

पुलिस ने इलाके की सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें पता चला कि महिला इलाके के एक टेंट हाउस की खुली सीढ़ी में दाखिल हुई थी. बाद में वग पहली मंजिल पर खुली बालकनी से गिर गई थी. एक अधिकारी ने कहा,'चोट लगने के बावजूद, वह उठी और चलने का प्रयास किया लेकिन थोड़ी दूरी के बाद वह बेहोश हो गई. महिला अभी भी मेडिकल केयर में है और बयान देने के लिए फिट नहीं है. मामले की आगे की जांच जारी है.'

Advertisement

महिला सचमुच छत से गिरकर घायल हुई है या फिर किसी ने उसकी जान लेने की कोशिश की थी, ये तो ठीक होने का बाद महिला ही बता सकती है. तब तक पुलिस बाकी की जांच में जुटी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement