वैशाली के महागुन मेट्रो मॉल में एक खौफनाक हादसा हुआ. मॉल में खरीदारी कर ने गए एक परिवार के ऊपर मॉल के बाहर सजावट के लिए लगाया गया बड़ा शीशा गिर पड़ा.
हादसे में एक महिला आरती और उसका बेटा अदित घायल हो गए. अदित को गंभीर चोटें आईं.
हादसे से मॉल में सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. इस मामले में लापरवाही का केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.
अभी किसी की गिरप्तारी नहीं हुई है. मॉल प्रशासन कुछ भी कहने को तैयार नहीं है.