पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रेप के बढते मामलों का संबंध बढ़ती आबादी से जोड़ा, वहीं दावा किया कि कोलकाता में नवंबर 2012 तक इस तरह के 45 मामले सामने आए जबकि उसी साल दिल्ली में 621 मामले सामने आए.
बनर्जी ने विधानसभा को बताया, ‘आबादी बढ रही है. क्या पश्चिम बंगाल की जनसंख्या उतनी ही है जितनी बिधानचंद्र राय के समय थी. आपने कानून व्यवस्था की स्थिति पर कई सवाल उठाए हैं. आप कह रहे हैं कि रेप के मामले बढ रहे हैं.’
उन्होंने कहा, ‘आबादी बढ रही है. कारों की संख्या बढ रही है. आधारभूत संरचना का विकास हो रहा है. शॉपिंग मॉल बढ रहे हैं. मल्टीप्लेक्स बन रहे हैं. नौजवान और आधुनिक हो रहे हैं. क्या आप उनका स्वागत नहीं करेंगे.’
ममता ने आरोप लगाया कि अखबार जान-बूझकर रेप के मामलों को बढा चढ़ाकर पेश करते हैं, पहले महिलाएं इस तरह के मामले दर्ज कराने में हिचकिचाती थी. मुख्यमंत्री ने कहा,‘सामाजिक चेतना बढ़ रही है. अब वे शिकायत दर्ज करा रही हैं. यह शुभ संकेत है. पहले तो शिकायत भी दर्ज नहीं की जाती थी.’