नोएडा के सबसे बड़े मॉल में से एक ग्रेट इंडिया पैलेस (जीआईपी) मॉल के बाहर 3 बदमाशों ने फायरिंग किया है. इसमें एक ऑटो ड्राइवर को गोली लग गई है. गार्ड के भी घायल होने की खबर है. दो बदमाशों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
बताया जा रहा है कि आज 3 बदमाश जीआईपी मॉल में लूटपाट करके बाहर निकल रहे थे तभी गार्ड ने रोकने का प्रयास किया. इसी बीच बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी जिसके कारण वहां खड़ लोग इधर उधर भागने लगे. बताया जा रहा है कि पास ही खड़े दो-तीन ऑटो ड्राइवर ने बदमाश को पकड़ने की कोशिश की जिसमें से एक ड्राइवर को गोली लग गई. हालांकि इस बीच दो बदमाश पकड़ में आ गया जिसे पुलिस को सौंप दिया गया है.
यह भी काफी गौर करने वाली बात है कि वही पास में ही पुलिस चौकी होने के बावजूद बदमाशों ने मॉल में लूटपाट का दु:साहस किया. सत्ता संभालने के बाद यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भयमुक्त प्रदेश बनाने की बात कही थी लेकिन पिछले कुछ दिनों में जिस प्रकार की खबरें आ रही है उससे तो ऐसा नहीं लग रहा है.
फिलहाल गिरफ्त में आए दो बदमाशों से पुलिस पूछताछ कर रही है. घायल ड्राइवर को विनायक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.