scorecardresearch
 

दिल्ली में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव, सर्दी में बादल बरसने से बढ़ेगी ठिठुरन! जानें IMD का ताजा अपडेट

देश की राजधानी दिल्ली में आज सुबह से ही रुक-रुककर बूंदाबांदी हो रही है, जिससे कंपकंपी वाली ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज की बारिश एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से हो रही है. वहीं, 26 दिसंबर से दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश होने की संभावना है.

Advertisement
X
Delhi Weather
Delhi Weather

दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्य इन दिनों शीतलहर की चपेट में है. वही, दिल्ली में आज सुबह से ही बूंदाबांदी हो रही है और आसमान में घने बादल छाए हुए हैं. मौसम के अचानक बदलने से दिल्ली में कंपकंपी वाली ठंड महसूस की जा रही है. 

दिल्ली में बदली मौसम की चाल

मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में आज बूंदाबांदी और बारिश एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से हो रही है, जिसमें ज्यादातर जगहों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी ही होगी. वहीं, आज बहुत तेज बारिश होने की संभावना नहीं है. लेकिन पूरे दिन बादल छाए रहेंगे. इसके अलावा 26 दिसंबर की शाम से एक बड़ा सिस्टम दिल्ली में एक्टिव होगा, जो 28 दिसंबर तक राष्ट्रीय राजधानी में इस मौसम की सबसे अधिक बारिश दे सकता है. 


IMD के मुताबिक, दिल्ली में आज पूरे दिन बूंदाबांदी के हालात बने रहेंगे और घने बादल छाए रह सकते हैं. वहीं, 24 और 25 दिसंबर को दिल्ली में घना कोहरा छा सकता है. उसके बाद 26 दिसंबर से फिर से बारिश का दौर शुरू होगा, जो 28 दिसंबर तक जारी रहने की आशंका है. वहीं, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 20 से 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. 

IMD का अनुमान

दिल्ली के इन इलाकों में बरसेंगे बादल


आईएमडी के अनुसार, आज दिल्ली-NCR के कई इलाकों सफीदों, जींद, पानीपत, गोहाना, गन्नौर, हांसी, महम, सोनीपत, तोशाम, रोहतक, खरखौदा, भिवानी, चरखी दादरी, मट्टनहेल, झज्जर, लोहारू में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.

इसके साथ ही फरुखनगर, कोसली, महेंद्रगढ़, नारनौल (हरियाणा) बड़ौत, बागपत, खेकड़ा (यूपी) पिलानी (राजस्थान) कुरुक्षेत्र, कैथल, नरवाना, करनाल, फतेहाबाद, राजौंद, असंध, बरवाला, आदमपुर, हिसार, सिवानी, सोहना, रेवाडी (हरियाणा) गंगोह, हस्तिनापुर (यूपी) सिधमुख, सादुलपुर, भिवाड़ी में हल्की बारिश/बूंदाबांदी होने की संभावना है. अगले 2 घंटों के दौरान झुंझुनू (राजस्थान) में बारिश की संभावना है. देश के उत्तरी राज्यों में कड़ाके की ठंड और कोहरे का डबल अटैक देखा जा रहा है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement