
Today Delhi Weather: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को कोहरे (Fog) से तो मामूली राहत मिली है, लेकिन तेज हवाओं का पहरा है. वहीं, प्रदूषण की मार भी जारी है. दिल्ली की हवा की गुणवत्ता यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) बहुत खराब कैटेगरी में है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, दिन में तेज हवाएं चलने और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आज (सोमवार) यानी 31 जनवरी को दिन में धूप खिलेगी और आसमान साफ रहेगा. हालांकि, हवाएं और तेज गति से चल सकती हैं. वहीं, अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री तक सिमट सकता है. 2 फरवरी तक दिल्ली का अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 से 11 डिग्री के आसपास बना रहेगा.
मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली में 3 और 4 फरवरी को तेज हवाओं के बीच बारिश होगी और मौसम का मिजाज फिर बदलेगा. 3 फरवरी को हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, जबकि 4 फरवरी को बूंदाबांदी हो सकती है. जिसकी वजह से अधिकतम तापमान में बड़ी गिरावट आने की उम्मीद है. 5 फरवरी से फिर मौसम साफ होने के साथ अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होगी.

बहुत खराब श्रेणी में दिल्ली की हवा
दिल्ली की वायु गुणवत्ता यानी एयर क्वालिटी (AQI) 'बहुत खराब’ श्रेणी में है. SAFAR के आंकड़ों के अनुसार, 31 जनवरी की सुबह औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 302 रहा जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है.
बता दें कि AQI को शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है.