scorecardresearch
 

वॉटर टैंक पर लगाम लगाकर नहीं पूरी होगी दिल्ली में पानी की किल्लत, बोलीं जल मंत्री आतिशी

राजधानी में पानी की किल्लत के बीच जल मंत्री आतिशी अक्षरधाम के पास स्थित पाइपलाइन का निरीक्षण करने पहुंचीं थीं. निरीक्षण के दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि टैंकर माफियाओं पर बिल्कुल लगाम कसी जानी चाहिए. चाहे वो हरियाणा बॉर्डर के पार हों या दिल्ली के इस पार. लेकिन उससे समस्या का समाधान नहीं होगा.

Advertisement
X
आतिशी. (फाइल फोटो)
आतिशी. (फाइल फोटो)

दिल्ली में पानी के संकट को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. एक तरफ देश की सर्वोच्च अदालत में इस मामले पर सुनवाई चल रही थी तो दूसरी ओर जल मंत्री आतिशी एडीएम/एसडीएम और तहसीलदारों की टीम के साथ गुरुवार को अक्षरधाम के पास जल वितरण पाइपलाइन का निरीक्षण किया. इस दौरान उनसे जब टैंकर माफियाओं के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि टैंकर माफियाओं पर लगाम लगाने की जरूरत है, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि इससे समस्या का समाधान नहीं होगा.

उन्होंने कहा कि दिल्ली में 1000 MGD पानी उत्पादित होता है. दिल्ली जल बोर्ड के 1000 या 1100 टैंकर लगे हैं जो दिन में 6 से 8 चक्कर करते हैं. 1000 MGD में से सारे टैंकर 5 MGD पानी सप्लाई करते हैं. यानी दिल्ली के पानी के प्रोडक्शन का 0.5%. टैंकर माफियाओं पर बिल्कुल लगाम कसी जानी चाहिए. चाहे वो हरियाणा बॉर्डर के पार हों या दिल्ली के इस पार. 

तो हम हरियाणा और दिल्ली पुलिस से लगाम कसने कहेंगे, लेकिन उससे समस्या का समाधान नहीं होगा. अगर लगाम कसी जाती है तो आधा, पौना या 1 MGD पानी बचा लेंगे. पर 40 MGD पानी की कमी सिर्फ यमुना में एडीशनल पानी से पूरी हो सकती है. आज दिल्ली के सभी विभागों को पानी की बर्बादी को रोकने के लिए जमीन पर उतारा गया है. लेकिन 40 एमजीडी पानी की कमी इससे पूरी नहीं होगी. इसलिए सुप्रीम कोर्ट से आग्रह है कि अगले 20 दिन की हीट वेव के लिए हमें एडिशनल पानी मिले.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'एलजी फिर खेल रहे हैं गंदी राजनीति...', दिल्ली जल संकट को लेकर AAP ने राज्यपाल पर लगाए आरोप

टैंकरों लगी लोगों की भीड़

गुरुवार को दिल्ली के तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र के संजय कॉलोनी इलाके में लोग टैंकर से पानी भरते नजर आए. इस दौरान टैंकर पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. लोगों ने बताया कि यहां पर पानी की गंभीर समस्या है, जिससे काफी परेशानी हो रही है. हम लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है. जब टैंकर आता है तो उस पर लोगों की भारी भीड़ आ जाती है. इसी वजह से किसी को पानी मिलता है और किसी को नहीं मिल पाता. जो पानी मिलता है वह हमारे लिए पर्याप्त नहीं है.

आजतक की टीम ने किया स्टिंग ऑपरेशन

आजतक की टीम ने दिल्ली में पानी के संकट के बीच चल रहे भ्रष्टाचार के खेल को समझने की कोशिश की. टीम ने खुफिया कैमरे में दिल्ली का वो सच कैद किया जहां दिल्ली की प्यास की कीमत लगाई जा रही है. जिस दिल्ली में मुफ्त पानी देने का वादा किया गया था वहां जनता बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रही है. दिल्ली के गली मोहल्लों में भले ही पानी की किल्लत से जंग जैसे हालात हों, लेकिन दिल्ली के टैंकर माफिया की लॉटरी लग गई है, जिन्होंने हर बूंद को पैसा कमाने का जरिया बना दिया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement