दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने बुधवार को विकास कुमार को दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) का प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त किया. दिल्ली सरकार (Delhi Government) के परिवहन विभाग द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि कुमार पांच साल की अवधि तक इस पद पर रहेंगे. कुमार अभी डीएमआरसी में निदेशक (संचालन) के पद पर तैनात हैं.
आदेश में कहा गया, ‘‘दिल्ली सरकार ने डीएमआरसी लिमिटेड मेमोरेंडम के अनुच्छेद 130 के अनुसार एक अप्रैल से पांच साल की अवधि के लिए विकास कुमार को दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है.’’ आदेश में कहा गया कि डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक के रूप में कुमार की नियुक्ति को आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा मंजूरी दी गई थी.
केंद्र सरकार की अनुमति लेने के लिए भी लिखा था
बता दें कि बीते 19 मार्च को ही दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक के पद के लिए विकास कुमार के नाम मुहर लग गई थी. तब खबर सामने आई थी कि उपराज्यपाल अनिल बैजल ने डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक के पद के लिए विकास कुमार के नाम पर मुहर लगा दी है. लेकिन साथ ही उन्होंने इसके लिए केंद्र सरकार की अनुमति लेने के लिए भी लिखा था.
31 मार्च को मेट्रो के प्रबंध निदेशक का पद खाली हो रहा है
फाइल के आने पर परिवहन विभाग ने दिल्ली सरकार के निर्देश पर केन्द्र को इस बारे में लैटर लिखा था. इस लैटर में इस संबंध में सभी बातों की विस्तार से जानकारी दी गई थी. साथ ही विकास कुमार के नाम के लिए सहमति मांगी गई थी. जानकारी के लिए बता दें कि विकास कुमार दिल्ली मेट्रो में निदेशक (आपरेशन्स) हैं. दरअसल 31 मार्च को मेट्रो के प्रबंध निदेशक का पद खाली हो रहा है.