scorecardresearch
 

दिल्ली: सीवरेज में काम के दौरान दो मजदूरों की मौत, दम घुटने की आशंका

दिल्ली जल बोर्ड के सीवरेज प्लांट में काम कर रहे दो मजदूरों की मौत हो गई. दोनों ही प्लांट में बेसुध पाए गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सीवरेज से निकालकर अस्पताल पहुंचाया, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Advertisement
X
सीवरेज प्लांट में काम के दौरान बेहोश होने के बाद मजदूरों को अस्पताल पहुंचाया गया.
सीवरेज प्लांट में काम के दौरान बेहोश होने के बाद मजदूरों को अस्पताल पहुंचाया गया.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दोनों को फायर ब्रिगेड की मदद से निकाला गया
  • एक बुलंदशहर और दूसरा लोनी का रहने वाला था

दिल्ली के कंडोली इलाके में स्थित दिल्ली जल बोर्ड सीवरेज प्लांट में काम के दौरान दो मजदूरों की मौत हो गई. काम के दौरान दोनों मजदूर बेसुध होकर सीवरेज में गिर गए थे. दोनों को सीवरेज से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

पुलिस के मुताबिक PCR पर कॉल किया गया. कॉल करने वाले ने बताया कि कंडोली इलाके में स्थित दल्लूपुरा प्लांट में काम कर रहे 2 व्यक्ति गड्ढे में गिर गए हैं. कॉल पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि सीवरेज प्लांट में 2 व्यक्ति गिरे हुए हैं. इसके बाद फायर ब्रिगेड की मदद से दोनों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया, लेकिन अस्पताल में दोनों को मृत घोषित कर दिया गया.

पुलिस के मुताबिक मृतकों में से एक का नाम नितेश (25) है. वह बुलंदशहर के खसपुर का रहने वाला है. वहीं, दूसरे मजदूर का नाम यशदेव सिंह (35)  है. वह लोनी के तिगरी राठोल का रहने वाला है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

सीवर

सीवर

आज ही ट्रांसपोर्ट नगर में गई 4 की जान

Advertisement

बुधवार को ही दिल्ली के संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर में सीवर में फंसे 4 लोगों की मौत हुई है. मरने वालों में एक ठेकेदार और दो मजदूर थे, जो एमटीएनएल के कॉन्ट्रैक्ट पर सीवर लाइन में तार बिछाने का काम करते थे. पुलिस ने आशंका जताते हुए कहा कि जहरीली गैस के कारण दम घुटने से सभी की जान चली गई होगी. बहरहाल पुलिस ने कहा कि सभी के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं. रिपोर्ट आने के बाद ही बताया जा सकता है कि सभी की मौत कैसे हुई. मरने वालों में एक ई-रिक्शा चालक भी शामिल है, जो सीवर में फंसे तीनों लोगों को बचाने के लिए नीचे उतरा था.

 

Advertisement
Advertisement