scorecardresearch
 

दिल्ली: सड़कों पर न ऑटो-न टैक्सी, ट्रांसपोर्टर्स की हड़ताल से मुश्किल में मुसाफिर

ट्रैफिक नियमों में बढ़े जुर्माने के खिलाफ आज दिल्ली और एनसीआर में ट्रांसपोर्ट की हड़ताल है. मतलब आज दिल्ली में न तो टैक्सी चल रही है और न ही ऑटो.

Advertisement
X
निजामुद्दीन स्टेशन के बाहर परेशान यात्री
निजामुद्दीन स्टेशन के बाहर परेशान यात्री

  • दिल्ली में ऑटो-टैक्सी वालों की हड़ताल
  • लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
  • गाड़ियों की हड़ताल का असर सुबह से ही दिखने लगा

ट्रैफिक नियमों में बढ़े जुर्माने के खिलाफ आज दिल्ली और एनसीआर में ट्रांसपोर्ट्स यूनियन की हड़ताल है. मतलब आज दिल्ली में न तो टैक्सी चल रही है और न ही ऑटो. ट्रक वालों ने भी अपनी गाड़ी पार्क ही रखने का फैसला किया. इस हड़ताल का असर सुबह से ही दिखने लगा.

दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर टैक्सी और ऑटो चालकों ने सवारी ले जाने वाले वाहनों को जबरदस्ती रोक लिया. इसके कारण काफी देर तक हंगामा हुआ. बाद में यात्रियों को गाड़ियों से उतार दिया गया.

chakka-jaam-2_091919110245.jfifरेलवे स्टेशन के बाहर टैक्सी नहीं मिलने से परेशान मुसाफिर

Advertisement

हड़ताल का असर ओला-उबर पर भी दिख रहा है. कई जगहों पर ओला-उबर की सर्विस ही नहीं मिल रही है. जहां मिल रही है, वहां आम दिनों की तुलना में किराया अधिक है. ओला-उबर हड़ताल का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन उनका ड्राइवर एसोसिएशन इसका समर्थन कर रहा है. तोड़-फोड़ के डर से भी ओला-उबर की सेवाएं नहीं चल रही हैं.

इस हड़ताल के मद्देनजर दिल्ली-एनसीआर में लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. परेशानी से बचने के लिए कई स्कूल ने बंद रखने का फैसला लिया है.

हालांकि स्कूल को बंद रखने के विषय में सरकार ने कोई सलाह या आदेश जारी नहीं किया है लेकिन प्राइवेट ऑपरेटरों के जरिए बसों की अनुपलब्धता के कारण स्कूलों को बंद करने की घोषणा की गई है.

नए मोटर व्हीकल एक्ट का देश भर के अलग-अलग राज्यों में भी विरोध हो रहा है. राज्य सरकारें भी इसे पूरी तरह से लागू करने से हिचक रही हैं. हड़ताल का आह्वान करने वाले संगठन यूएफटीए में ट्रक, बस, ऑटो, टेम्पो, मेक्सी कैब और टैक्सियों का दिल्ली/एनसीआर में प्रतिनिधित्व करने वाले 41 यूनियन और संघ शामिल हैं.

Advertisement

इसे पढ़ें: चक्काजाम की कहानियां: बीच सड़क पर उतारा, धक्कामुक्की, रो पड़ा बुजुर्ग कपल

दिल्ली में ट्रांसपोर्टर्स की हड़ताल से मुसाफिर बेहद परेशान हैं. हड़ताली टैक्सी वाले मनमानी कर रहे हैं. कुछ लोगों को पुलिस ने पकड़ा भी है, जो सवारियों को जबरन ऑटो टैक्सी से उतार रहे थे.

इस बीच पुणे जाने के लिए निजामुद्दीन स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने वाला एक बुजुर्ग कपल फूट फूट कर रो पड़ा. इनका कहना था कि बीच रास्ते उन्हें टैक्सी से उतार दिया गया और वहां से पैदल आना पड़ा. कपल ने आरोप लगाया इस धक्का-मुक्की में 75 वर्षीय बुजुर्ग की सिर में चोट भी लगी है.

Advertisement
Advertisement