देश की राजधानी दिल्ली के गाजीपुर इलाके से हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. वायरल वीडियो में ट्रैफिक पुलिस के 3 कर्मी आपस में पैसा बांट रहे हैं. मामला सामने आते ही तीनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है.
मामला त्रिलोकपुरी सर्किल के गाजीपुर इलाके का है. यहां एक केबिन में बैठकर ट्रैफिक पुलिस के 2 एसआई (ASI) और एक हेड कांस्टेबल बैठे हैं. इस दौरान तीनों पुलिसकर्मी पैसे गिन रहे हैं. इसके बाद उस पैसे को तीनों आपस में बांट लेते हैं. इसका सीसीटीवी (CCTV) भी सामने आया है. वहीं, यह वीडियो करीब एक हफ्ते पहले का बताया जा रहा है.
देखें वीडियो...
ये भी पढ़ें- उन्नाव रेप पीड़िता को दिल्ली में क्यों करनी पड़ी PCR कॉल? DCW पर लगाया परेशान करने का आरोप
20 लाख रुपये रिश्वत ले रहा था ईडी अफसर
बताते चलें कि 7 अगस्त को दिल्ली में सीबीआई ने ईडी के एक अफसर को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार ईडी अधिकारी की पहचान संदीप सिंह के रूप में हुई है. वह ईडी में दर्ज मामले में जौहरी को राहत देने के बदले रिश्वत ले रहा था. सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस मामले की पुष्टि की है.
अधिकारी के मुताबिक, ईडी अफसर को दिल्ली के लाजपत नगर इलाके से गिरफ्तार किया गया. बता दें कि बुधवार रात 11:30 बजे, CBI मुंबई ने नई दिल्ली में ED के असिस्टेंट डायरेक्टर संदीप सिंह यादव को 20 लाख रुपये नकद के साथ गिरफ्तार किया. यह रकम उन्होंने ED द्वारा जांच के तहत एक व्यक्ति से कथित रूप से उगाही की थी ताकि ED मामले में उसे राहत दी जा सके.