scorecardresearch
 

'कर्तव्य पथ' का उद्घाटन आज, दिल्ली के इन रास्तों पर 6 से 9 मिल सकता है भयानक जाम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली में 'कर्तव्य पथ' का उद्घाटन करने वाले हैं. शाम 7 बजे होने वाले इस कार्यक्रम के चलते दिल्ली का ट्रैफिक काफी अस्त-व्यस्त रहने वाला है. इसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर पहले ही डायवर्ट रहने वाले रूट्स की जानकारी दे दी है. यातायात पर प्रतिबंध शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक रहने वाला है.

Advertisement
X
कर्तव्य पथ से उद्घाटन के पहले लुटियंस दिल्ली में भारी पुलिस तैनात की गई है.
कर्तव्य पथ से उद्घाटन के पहले लुटियंस दिल्ली में भारी पुलिस तैनात की गई है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाम 7 बजे दिल्ली में 'कर्तव्य पथ' का उद्घाटन करने वाले हैं. वे नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. एक दिन पहले ही राजपथ का नाम बदलकर 'कर्तव्य पथ' किया गया है. यह राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक का रास्ता है, जिसकी लंबाई 3.20 किलोमीटर है. इस पर ही हर साल गणतंत्र दिवस पर परेड निकलती है.

शाम को होने वाले कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं. इस कार्यक्रम का असर सेंट्रल दिल्ली की ट्रैफिक व्यवस्था पर भी पड़ने वाला है. हालांकि, ट्रैफिक पुलिस ने यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कई प्रतिबंध भी लगाए हैं. शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक कई रूट्स पर ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया है.

कार्यक्रम स्थल के आसपास केंद्र सरकार के कई दफ्तरों को सील करने का निर्णय भी लिया गया है. दोपहर 2 बजे तक बजे इन्हें सील कर दिया जाएगा. कई बिल्डिंग्स की छतों पर निगरानी के लिए अधिकारी तैनात किए गए हैं. दिल्ली पुलिस रात 10 बजे तक सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराएगी. नई दिल्ली में स्थित मंत्रालय और जरूरी विभागों के ऑफिस लंच के बाद (शाम 4 बजे से) बंद कर दिए जाएंगे. 

Advertisement

इन रूट्स पर डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक

- तिलक मार्ग (सी-हेक्सागोन से भगवान दास रोड क्रॉसिंग तक)

- पुराना किला रोड (सी-हेक्सागोन से मथुरा रोड तक)

- शेरशाह रोड (सी-हेक्सागोन से मथुरा रोड)

- डॉ. जाकिर हुसैन मार्ग (सी-हेक्सागोन से सुब्रमण्यम भारती मार्ग क्रॉसिंग तक)

- पंडारा रोड (सी-हेक्सागोन से सुब्रमण्यम भारती मार्ग क्रॉसिंग तक)

- शाहजहां रोड (सी-हेक्सागोन से क्यू-पॉइंट तक)

- अकबर रोड (सी-हेक्सागोन से गोल चक्कर मानसिंह रोड तक)

- अशोक रोड (सी-हेक्सागोन से आर/ए जसवंत सिंह रोड तक)

- केजी मार्ग (सी-हेक्सागोन से माधव राव सिंधिया मार्ग क्रॉसिंग तक)

- कोपरनिकस मार्ग (सी-हेक्सागोन से माधव राव सिंधिया मार्ग क्रॉसिंग तक)

इन रूट्स पर जानें से बचने की सलाह

एडवाइजरी में कहा गया है कि टू व्हीलर, थ्री व्हीलर और फोर व्हीलर वाहन चालकों को डब्ल्यू-पॉइंट, मथुरा रोड, अशोक रोड, क्यू-पॉइंट, पृथ्वी राज रोड, अकबर रोड, सुब्रमण्यम भारती रोड, एपीजे अब्दुल कलाम रोड, राजेश पायलट मार्ग जैसी सड़कों पर जाने से बचना चाहिए.

इन रूट्स पर मिल सकता है ट्रैफिक

विंडसर प्लेस और क्लेरिज होटल, मान सिंह रोड, एमएलएनपी राउंडअबाउट, जनपथ, फिरोज शाह रोड, मंडी हाउस राउंडअबाउट और सिकंदरा रोड के पास के चौराहे पर भारी मात्रा में ट्रैफिक होने की उम्मीद है.

ऐसा रहेगा बसों का डायवर्जन

एडवाइजरी में कहा गया है कि बसों का डायवर्जन रिंग रोड पर मोती बाग क्रॉसिंग, रिंग रोड पर भीकाजी कामा क्रॉसिंग, लोधी फ्लाईओवर के दक्षिण पर, आईटीओ, आईपी फ्लाईओवर-विकास मार्ग, रिंग रोड-यमुना बाजार, तीस हजारी-आर /ए मोरी गेट जंक्शन, पंचकुइयां रोड (दयाल चौक), एम्स फ्लाईओवर, एसबीएम-मथुरा रोड, नीला गुंबद, आश्रम चौक, एनएच-24-रिंग रोड, रिंग रोड-आईएसबीटी, आईएसबीटी-टी प्वाइंट और धौला कुआं पर रहेगा. दिल्ली परिवहन निगम (DTC), दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी-मॉडल ट्रांजिट सिस्टम (DIMTS) और दूसरे सार्वजनिक परिवहन प्राधिकरणों को भी अपनी गाड़ियों की आवाजाही के लिए पहले से प्लान बना लेने का अनुरोध किया गया है.

Advertisement

बनाए जाएंगे 5 वेंडिंग जोन

कार्यक्रम स्थल के पास सीपीडब्ल्यूडी ने पांच वेंडिंग जोन स्थापित किए हैं, जहां 40 विक्रेताओं को अनुमति दी जाएगी और इंडिया गेट के पास दो ब्लॉक आठ-आठ दुकानों के साथ होंगे. कुछ राज्यों ने अपने फूड स्टॉल लगाने में रुचि दिखाई है.

28 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे पीएम

पीएम मोदी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे. यह प्रतिमा उसी स्थान पर स्थापित की जा रही है, जहां इस साल की शुरुआत में 23 जनवरी को नेताजी की होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण किया गया था. ग्रेनाइट से बनी यह प्रतिमा 28 फीट ऊंची है. सका वजन 65 मीट्रिक टन है. इसे मूर्तिकार अरुण योगीराज ने तैयार किया है. इसे एक ग्रेनाइट पत्थर से उकेरा गया है.

कर्तव्य पथ पर ये होंगी सुविधाएं

19 एकड़ में फैले नहर के इलाके को फिर से विकसित किया गया है. पैदल यात्रियों के लिए 16 पुल बनाए गए हैं. कृषि भवन और वाणिज्य भवन के पास वोटिंग की जा सकेगी. लोगों के टहलने के लिए 15.5 किमी का लंबा रास्ता तैयार किया गया है. इसमें रेड ग्रेनाइट लगाया गया है. पूरे क्षेत्र की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी लगाए गए हैं. कर्तव्य पथ पर बेहतर सार्वजनिक सुविधाएं देखने को मिलेंगी. पैदल रास्ते के साथ लॉन, हरे भरे स्थान, नवीनीकृत नहरें, मार्गों के पास लगे बेहतर बोर्ड, नई सुख-सुविधाओं वाले ब्लॉक और फूड स्टॉल होंगे. बेहतर पार्किंग स्थल, नए प्रदर्शनी पैनल भी देखने को मिलेगा.

Advertisement
Advertisement