scorecardresearch
 

लाल किला म्‍यूजियम से मुगलकालीन खंजर चोरी

लाल किले के म्यूजियम से मुगलकालीन खंजर चोरी हो गया है. म्यूजियम के अधिकारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज की है. पुलिस का कहना है कि वो मुगलकालीन खंजर को खोजने की हर संभव कोशिश करेगी.

Advertisement
X
लाल किला म्‍यूजियम
लाल किला म्‍यूजियम

लाल किले के म्यूजियम से मुगलकालीन खंजर चोरी हो गया है. म्यूजियम के अधिकारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज की है. शिकायत में कहा है कि 21 दिसंबर 2012 को सिंगापुर के प्रधानमंत्री आने वाले थे. उसके पहले पूरा इलाका अच्छी तरह से जांचा जा रहा था, तभी किसी की नजर खंजर के खाली पड़े डिब्बे पर पड़ी.

अधिकारियों के मुताबिक खंजर के हत्था हाथी के दांत का बना था और ये मुगलकाल का था. पहले म्यूजियम के अधिकारियों ने इसे म्यूजियम में ही खोजा, लेकिन जब यह नहीं मिला तो 7 मई को कोतवाली थाने में इस संबंध में एफआईआर दर्ज कराई गई.

पुलिस का कहना है कि वो मुगलकालीन खंजर को खोजने की हर संभव कोशिश करेगी. वहीं म्यूजियम प्रशासन को शक है कि यह खंजर पिछले जुलाई महीने में सफाई के दौरान गायब हुआ होगा.

Advertisement
Advertisement