अमेजन प्राइम इंडिया की कमर्शियल हेड अपर्णा पुरोहित को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई है. शीर्ष कोर्ट ने अपर्णा की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है, लेकिन अदालत ने अपर्णा को जांच में सहयोग करने का निर्देश दिया है. अपर्णा की अग्रिम जमानत अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया है.
अमेजन प्राइम की वेब सीरीज तांडव पर देश में खूब हंगामा हुआ. देश के कई हिस्सों में वेब सीरीज से जुड़े मेकर्स, डायरेक्टर और राइटर्स पर केस हुए. इस मामले में लखनऊ में भी एफआईआर दर्ज की गई. वेब सीरीज तांडव के प्रसारण के खिलाफ लखनऊ में दर्ज FIR के तहत अमेजन प्राइम इंडिया की कमर्शियल हेड अपर्णा पुरोहित पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गई. इसे लेकर अपर्णा पुरोहित ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था, जिसके बाद कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है.
वहीं दूसरी ओर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नियंत्रण को लेकर सरकार की ओर से पेश किए नियमों पर सुप्रीम कोर्ट ने अंसतोष जताते हुए कहा कि ये तो सिर्फ गाइडलाइंस हैं. इनमे कंटेंट के लिए मुकदमा चलाने का प्रावधान नहीं है. बिना कानून के कंटेंट को रेगुलेट नहीं किया जा सकता. सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि वो दो हफ्ते के अंदर ड्रॉफ्ट तैयार कर कोर्ट को विचार के लिए सौपेंगे.
इसलिए हो रहा विवाद
तांडव सीरीज का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है. सीरीज में सैफ अली खान, जीशान आयूब,सुनील ग्रोवल, तिग्मांशु धूलिया जैसे कई बड़े सितारों ने काम किया है. सबसे ज्यादा विवाद जीशान आयूब और उनके एक सीन को लेकर देखने को मिल रहा है.