तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर बुधवार की दोपहर 1 बजे आम आदमी पार्टी नेताओं की एक बड़ी बैठक हुई. इस बैठक में अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी शामिल हुईं. वहीं, पंजाब CM भगवंत मान के साथ संदीप पाठक, संजय सिंह, सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय और जैस्मीन शाह भी बैठक में शामिल हुए. बैठक के दौरान लोकसभा चुनाव में कैंपेन की रणनीति को लेकर चर्चा हुई.
बैठक के बाद आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने मीडिया से बातचीत में बताया कि मंगलवार को सुनीता केजरीवाल जेल में अरविंद केजरीवाल से जेल में मिलने गई थीं. मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद उन्होंने आज दिल्ली के मुख्यमंत्री का संदेश पार्टी के नेताओं को बुलाकर बताया है. ऐसे में सबसे बड़ी बात ये है कि पार्टी नेता खुद भी कहने लगे हैं कि सुनीता केजरीवाल आम आदमी पार्टी और दिल्ली सीएम के बीच संदेशवाहक बनी हैं.
गोपाल राय ने बताया कि अरविंद केजरीवाल ने जेल से 2 संदेश भेजे-
1. विपरीत परिस्तिथि में भी सरकार और पार्टी जनता की सेवा जारी रखे.
2. वह जेल में तानाशाह सरकार के अत्याचार को बर्दाश्त करने को तैयार हैं. इस समय संविधान पर खतरा है. 14 अप्रैल को पूरी पार्टी देशभर में 'संविधान बचाओ तानाशाही हटाओ दिवस' मनाए.
14 अप्रैल को AAP करेगी ये काम
वहीं, सुनीता केजरीवाल के मीटिंग में शामिल होने और संगठन में ज़िम्मेदारी संभालने के सवाल पर गोपाल राय ने कहा कि सुनीता केजरीवाल मुख्यमंत्री से मिलने गई थीं. पार्टी और अरविंद केजरीवाल के बीच संदेशवाहक सुनीता केजरीवाल बनी हैं. उन्होंने कहा कि बैठक के बाद फैसला लिया गया है कि पार्टी अरविंद केजरीवाल की सलाह पर 14 अप्रैल को संविधान निर्माता बीआर अंबेडकर की जयंती पर 'संविधान बचाओ, तानाशाही हटाओ दिवस' मनाएगी.