दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने साइनस समस्या के चलते फोर्टिस एस्कॉर्ट्स अस्पताल में शुक्रवार को सर्जरी करवाई.
शीला दीक्षित को गुरुवार अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जारी हुए एक बयान में बताया गया कि शीला दीक्षित के निजी ईएनटी चिकित्सक गंगाराम से डॉ. देविंदर राय ने उनकी फंक्शनल एंडोस्कोपिक साइनस सर्जरी की. राय ने यह सर्जरी फोर्टिस एस्कॉर्ट्स में दीक्षित के निजी हृदयरोग विशेषज्ञ डॉक्टर अशोक सेठ की देखरेख में की.' मुख्यमंत्री पिछले एक साल से साइनस से पीड़ित थीं.
बयान में कहा गया, 'उन्हें नाक में रुकावट की समस्या होने लगी थी, जिससे उन्हें रोजमर्रा के कार्यों, खासकर सार्वजनिक मंचों पर बोलने में परेशानी हो रही थी.' उनकी सर्जरी में लगभग एक घंटे का समय लगा और अब उनकी हालत स्थिर है. दीक्षित को अस्पताल से जल्दी ही छुट्टी दे दी जाएगी.
शीला दीक्षित का ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर देविंदर राय के दल में सर गंगाराम अस्पताल के डॉक्टर मुनीश मुंजल, डॉक्टर नित्या और ईश्वर सिंह शामिल थे.