scorecardresearch
 

कल संसद परिसर में राहुल गांधी से मुलाकात करेगा संयुक्त किसान मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल

संयुक्त किसान मोर्चा का 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को संसद परिसर में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मुलाकात करेगा. इस प्रतिनिधिमंडल में राकेश टिकैत, दर्शन पाल और बलबीर सिंह राजेवाल जैसे किसान नेता शामिल होंगे.

Advertisement
X
राहुल गांधी. (फाइल फोटो)
राहुल गांधी. (फाइल फोटो)

संयुक्त किसान मोर्चा का 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को संसद परिसर में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे. सूत्रों का कहना है कि इस प्रतिनिधिमंडल में शीर्ष किसान नेता राकेश टिकैत भी शामिल हो सकते हैं.

सूत्रों का कहना है कि मंगलवार को राहुल गांधी से मुलाकात करने वाले एसकेएम के 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में शीर्ष किसान नेता राकेश टिकैत, दर्शन पाल, बलबीर सिंह राजेवाल और जोगिंदर सिंह उग्राहन शामिल होंगे. ये प्रतिनिधिमंडल मंगलवार शाम पांच बजे के आसपास मुलाकात करने की उम्मीद है.

संयुक्त किसान मोर्चा ने किसान आंदोलन 1.0 के खत्म होने के बाद से लंबित मांगों पर चर्चा के लिए पीएम मोदी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से वक्त मांगा था. किसान नेताओं की इन मांगों में एमएसपी गारंटी कानून, किसानों की कर्ज माफी शामिल है.

बीते दिनों संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से ऐलान किया गया कि तीन नए क्रिमिनल लॉ के खिलाफ किसान दिल्ली की ओर कूच करने की तैयारी कर रहे हैं. 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर किसानों की ओर से देशभर में ट्रैक्टर मार्च की घोषणा की गई है. किसानों से संघु और शंभु समेत दिल्ली के लगते बॉर्डर पर पहुंचने की अपील की गई है. फैसला लिया गया है कि ट्रैक्टर मार्च के साथ ही नए क्रिमिनल कानूनों की कॉपी को भी जलाया जाएगा.

Advertisement

SC ने दिया शंभू बॉर्डर खोलने का दिया आदेश

पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने अपने फैसले में एक हफ्ते के भीतर शंभू बॉर्डर को खोलने का आदेश दिया था. इसकी मियाद 17 जुलाई को खत्म हो गई, लेकिन इससे पहले हरियाणा सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में इस मामले को उठा दिया. बता दें कि एमएसपी की लीगल गारंटी सह‍ित करीब 12 मांगों को लेकर 13 फरवरी को पंजाब के क‍िसान द‍िल्ली के ल‍िए न‍िकले थे. लेक‍िन हर‍ियाणा सरकार ने पट‍ियाला और अंबाला के बीच शंभू बॉर्डर पर उनका रास्ता बंद कर दिया. तब से किसान शंभू बॉर्डर पर डेरा डाले हुए हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement