दिल्ली नगर निगम की बैठक हंगामें के लिए जाने जाती है, लेकिन इस बार हंगामा बरपा एक अभद्र टिप्पणी पर, जो कांग्रेस की महिला पार्षदों को रास नही आई और नाराज होकर सदन में हंगामा खड़ा कर दिया. दिल्ली नगर निगम नंवंबर महीने के सदन की बैठक में हंगामा होने लगा तो मेयर ने करीब 18 प्रस्तावों को पास करते हुए अगली तारीख तक के लिए सदन स्थगित कर दिया.
कांग्रेसी पार्षदों के साथ बीजेपी के पार्षद आप के खिलाफ धरने पर नाराज कांग्रेस की पार्षद नाजिया दानिश, अरीबा खान, नाजिया जावेद चौधरी मेयर ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गईं. वहीं भाजपा की महिला पार्षद अलका राघव और कई पार्षद कांग्रेसी पार्षदों के साथ मेयर दफ्तर के बार जमीन पर बैठकर प्रदर्शन करने लगे.
कांग्रेस की पार्षद नाजिया दानिश ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी नैतिकता की बात करती है लेकिन किस तरीके से आज आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने सदन के अंदर महिलाओं के साथ बदतमीजी की है. अभ्रद और अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया है उसके लिए लिखित और मौखित तौर पर माफी मांगे. मेयर उस शख्स के खिलाफ एक्शन लें. सीसीटीवी फुटेज निकलवाइये और पता चल जाएगा कि आम आदमी पार्टी के किस नेता ने इन शब्दों का प्रयोग किया है वह माफी मांगे.
सदन में इस बार पर हुआ हंगामा
बृजपुरी वार्ड की पार्षद नाजिया खातून इलाके की समस्या मेयर के सामने सदन में रख रही थी, आरोप है कि तभी आम आदमी पार्टी के पार्सदों ने अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया. कांग्रेस की पार्षद शीतल वेदपाल चौधरी ने आरोप लगाया कि सदन में पहली बार ऐसा हो रहा है कि आम आदमी पार्टी के पार्षद इतनी बदतमीजी पर उतर आए हैं और लेकिन खुद मेयर महिला होने के नाते चुप्पी सादे हुए हैं. आज सवाल नहीं पूछने दिए जाते आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने सदन के अंदर हंगामा कर दिया है और किस तरह का माहौल है सभी ने देखा है और सभी महिलाओं की इज्जत होनी चाहिए लेकिन सदन के अंदर आज महिलाओं का अपमान किया गया. बाद में मेयर के जांच के आश्वासन के बाद धरना स्थगित कर दिया. लेकिन कहा कि पार्टी आलाकमान से बात कर पूरे मामले में कानूनी सलाह लेकर कारवाई करेंगे.
कांग्रेस का आप पर हमला
कांग्रेस के निगम प्रभारी जिततेंद्र कुमार कोचर ने कहा कि कांग्रेस के समय निगम में ग्रामीण क्षेत्रों निगम में टैक्स का प्रावधान नही था. बीजेपी और आप की मिली भगत से ग्रामीणों पर लगाया गया हाउस टैक्स उनके साथ विश्वासघात है क्योंकि चुनाव से पूर्व आम आदमी पार्टी ने ग्रामीण क्षेत्रों को टैक्स के दायरे से दूर रखने का वादा किया था. उन्होंने कहा कि कमेटियों के गठन न होने के कारण स्ट्रीट लाईट का रख-रखाव ठीक नही है, जगह-जगह पर कूड़े के ढेर पड़े रहते है. दिल्ली में जल भराव एक बड़ी समस्या है और नालों की डिस्लिटिंग और नालियों की सफाई पर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है.
एमसीडी में जीरो बटा सन्नाटा है- आप पार्षद प्रीति
आम आदमी पार्टी की पार्षद प्रीति ने कहा की पीडब्लूडी के बड़े नाले की सफाई नही हो रही. कोई अधिकारी सुनता नहीं है. काउंसलर की अधिकारियों से बन नही रही . पार्कों में मोटर तो है पानी नहीं है. 20 में से 13 टूटे हुए हैं. कुत्तों का 20 साल से करोड़ों का बजट जा रहा है लेकिन कुत्ते स्टरलाइज नही होते. मंकी का आतंक है. गाड़िया नही हैं. मलबा कैसे उठाए. इस पर बीजेपी के पार्षद योगेश वर्मा ने कहा कि 11महीने से चल रही एमसीडी की आप सरकार की पोल खुद उन्ही के काउंसलर ने खोल दी. योगेश ने तंज सकते हुए कहा कि पार्षद प्रीति ने केजरीवाल को ये बताया होता तो दिल्ली लंदन कहलाती.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने X पर लिखा
आज दिल्ली के लोगों के लिए एक और खुशखबरी है. आज हमने दिल्ली नगर निगम में 6589 नई नौकरियों का प्रस्ताव पारित किया है. इन नई नौकरियों में 2949 सिक्योरिटी गार्ड और 3640 सफ़ाई कर्मियों की नौकरियाँ होंगी. MCD के स्कूलों में अब साफ़ सफ़ाई के लिए अलग से सफ़ाईकर्मी होंगे और सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी गार्ड. दिल्ली सरकार की तरह हम नगर निगम में भी शिक्षा को प्राथमिकता के आधार पर लेकर काम कर रहे हैं. इन नई नौकरियों से हमारे बहुत से युवाओं को रोज़गार भी मिलेगा. हमारा मक़सद आने वाली पीढ़ी को तैयार करना है, उन्हें बेहतर माहौल देना है. शिक्षा के क्षेत्र में हम किसी भी स्तर पर कोई कमी नहीं होने देंगे.