scorecardresearch
 

दिल्ली: दुर्गा पूजा कार्यक्रम में रुका झूला तो अटकी सांसें, हवा में लटके रहे लोग

दिल्ली के शाहदरा में दुर्गा पूजा के कार्यक्रम में लगा एक विशाल झूला अचानक अटक गया और उसपर बैठे लोग कुछ देर तक लटके रहे. कथित तौर पर लगभग दो मिनट तक झूला रुका रहा और लोग हवा में फंसे रहे. इस दौरान लोगों में दहशत फैल गई.  

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (AI Image)
सांकेतिक तस्वीर (AI Image)

दु्र्गा पूजा का समय है और देशभर में लोग दशहरा मेला से लेकर दुर्गा पंडाल देखने के लिए घरों से निकल रहे हैं. मेलों में खाने पीने की चीजों से लेकर झूले तक लोगों को खूब आकर्षित कर रहे हैं. ऐसे में भीड़भाड़ के चलते दुर्घटनाओं की रिस्क भी बढ़ जाता है. हाल में दिल्ली के शहादरा में ऐसा ही कुछ हुआ. यहां दुर्गा पूजा के कार्यक्रम में लगा एक विशाल झूला अचानक अटक गया और उसपर बैठे लोग कुछ देर तक लटके रहे. 

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. यह घटना सोमवार को कड़कड़डूमा के सीबीडी ग्राउंड में आयोजित श्री बालाजी रामलीला मेले में हुई, जहां एक बड़ा झूला, जिसे हथौड़ा जॉयराइड के नाम से जाना जाता है, कथित तौर पर लगभग दो मिनट तक रुका रहा और लोग हवा में फंसे रहे. इस दौरान लोगों में दहशत फैल गई.
 
पुलिस के अनुसार, झूले के दोनों तरफ वजन के बराबर वजन के कारण सवारी रुक गई, प्रत्येक तरफ 16 लोग थे. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'इसमें कोई मशीनी खराबी नहीं थी'.

घटना के बाद, दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने कड़कड़डूमा सहित चार रामलीला कार्यक्रमों में झूलों का गहन निरीक्षण किया. पुलिस ने कहा कि एमसीडी की तकनीकी टीम को कोई यांत्रिक समस्या नहीं मिली और सवारी को निरंतर उपयोग के लिए मंजूरी दे दी गई है. पुलिस ने बताया कि किसी के घायल होने की सूचना नहीं है और निरीक्षण के तुरंत बाद सवारी फिर से शुरू हो गई.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement