scorecardresearch
 

अरुणाचल की चीफ सेक्रेटरी बनाई गईं शकुंतला गैमलिन, मुख्य सचिव नेगी संभालेंगे दिल्ली

अरुणाचल प्रदेश के मुख्य सचिव रमेश नेगी अब दिल्ली सरकार का काम संभालेंगे. शकुंतला गैमलिन अरुणाचल प्रदेश की मुख्य सचिव बनाई गई हैं.

Advertisement
X
गैमलिन दोबारा मुख्य सचिव बनने जा रही हैं
गैमलिन दोबारा मुख्य सचिव बनने जा रही हैं

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ जंग की वजह से कई महीनों से छुट्टी पर चल रही शकुंतला गैमलिन अरुणाचल प्रदेश की मुख्य सचिव बनाई गई हैं. वहीं अरुणाचल प्रदेश के मुख्य सचिव रमेश नेगी अब दिल्ली का जिम्मा काम संभालेंगे.

केजरीवाल से टकराकर सुर्खियों मे आईं गैमलिन
मुख्यमंत्री रहे दिवंगत जारबोम गैमलिन की पत्नी और सीनियर आईएएस शकुंतला गैमलिन एडिशनल सेक्रेटरी रैंक की अधिकारी रही हैं. दो दशकों से अधिक के अपने कार्यकाल में गैमलिन दोबारा मुख्य सचिव बनने जा रही हैं. दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार के साथ उनकी जंग के बाद वह अचानक सुर्खियों में आ गई थीं.

हिमाचल के रहने वाले हैं रमेश नेगी
दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव बनाए गए रमेश नेगी 1984 बैच के आइएएस अधिकारी हैं. उनकी छवि ईमानदार अधिकारी के रूप में है. दिल्ली को लेकर उन्हें काफी अनुभव है. वह दिल्ली जल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और दिल्ली परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक रह चुके हैं. 30 मार्च, 2014 को वह अरुणाचल प्रदेश में मुख्य सचिव बनाए गए थे. 59 साल के नेगी मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत निकोबार के उप आयुक्त पद से की थी.

Advertisement
Advertisement