scorecardresearch
 

सर्द रात का स्याह सच, 4 डिग्री में खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर लोग

दिल्ली की सर्द रात में सड़क पर सोने को मजबूर लोगों की हकीकत जानने के लिए आजतक की टीम आधी रात को एम्स अस्पताल के बाहर बने रैन बसेरे में पहुंची. इस रैन बसेरे में 15 बेड थे, जिस पर तीस लोग सो रहे थे.

Advertisement
X
खुले आसमान के नीचे सोते लोग (फोटो-पुनीत aajtak)
खुले आसमान के नीचे सोते लोग (फोटो-पुनीत aajtak)

  • राजधानी दिल्ली में शीतलहर का कहर जारी
  • 4.2 डिग्री पहुंचा दिल्ली का न्यूनतम तापमान

देश की राजधानी दिल्ली में सर्दी का सितम जारी है. पारा लुढ़ककर 4.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है और कड़ाके की ठंड पड़ रही है. दिल्ली की सर्दी ने कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. शीतलहर के चलते पिछले कई दिनों से कंपाने वाली ठंड से लोग परेशान हैं. ऐसे में दिल्ली की सर्द रात में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो खुले आसमान के नीचे सोने के लिए मजबूर हैं.

रैन बसेरे में 30 लोगों के रहने की जगह

दिल्ली की सर्द रात में सड़क पर सोने को मजबूर लोगों की हकीकत जानने के लिए आजतक की टीम आधी रात को एम्स अस्पताल के बाहर बने रैन बसेरे में पहुंची. इस रैन बसेरे में 15 बेड थे, जिस पर तीस लोग सो रहे थे. रैन बसेरे के केयर टेकर के मुताबिक, एक बेड पर दो लोगों के सोने की जगह है. ऐसे में रैन बसेरा फुल है.

Advertisement

हालांकि रैन बसेरे के अंदर भी लोग हल्के कंबल में सो रहे थे लेकिन रैन बसेरे के ठीक बाहर कुछ लोग ऐसे थे जो खुले आसमान के नीचे सो रहे थे. वो लोग सर्द रात काटने के लिए जमीन पर महज एक हल्के कंबल या पॉलिथीन ओढ़कर सोने को मजबूर थे.

इलाज कराने आई महिला को रैन बसेरे में नहीं मिली जगह

देहरादून से आई एक बुजुर्ग महिला को जब रैन बसेरे में जगह नहीं मिली तो वो रैन बसेरे के बाहर बस स्टॉप पर एक कंबल में सोने को मजबूर हुई. बुजुर्ग महिला ने बताया कि वह इलाज कराने आई है, रैन बसेरे में जगह ना मिलने पर पिछले तीन दिनों से वह इसी तरह खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर है.

ऐसे कुछ और लोग भी रैन बसेरे के बाहर हल्के कंबल ओढ़कर रात काटने को मजबूर थे. एक तरफ जहां सर्दी की रात में  खुले आसमान के नीचे इंसान सो रहे थे तो वहीं उनके बीच में घुसकर सर्दी से बचने की कोशिश में एक कुत्ता भी सो रहा था.

इतनी ठंड में इस तरह सड़क पर सोने और खुले आसमान के नीचे सर्दी की रात काटने को मजबूर लोगों की परेशानी से सवाल खड़ा होता है कि आखिर सरकार का ध्यान क्यों नहीं जाता. क्या सरकार ठंड से लोगों के मरने का इंतजार कर रही है.

Advertisement
Advertisement