scorecardresearch
 

'LG के पास मीटिंग करने और निर्देश देने का अधिकार नहीं', उपराज्यपाल की बैठक पर जलमंत्री आतिशी का हमला

दिल्ली सरकार में PWD मिनिस्टर आतिशी ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर निशाना साधते हुए कहा कि एलजी के पास बैठक करने और निर्देश देने का कोई अधिकार नहीं है. ये अधिकार चुनी सरकार के पास है. हम दिल्ली सचिवालय में पुलिस के साथ बैठक नहीं करते, क्योंकि वो LG का डोमेन है.

Advertisement
X
दिल्ली की मंत्री आतिशी ने एलजी वीके सक्सेना पर निशाना साधा है
दिल्ली की मंत्री आतिशी ने एलजी वीके सक्सेना पर निशाना साधा है

देश की राजधानी दिल्ली आज की बारिश में तलैया बन गई. कई सड़कों पर जलभराव हो गया. ट्रैफिक व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो गई. 'माननीयों' के बंगलों के बाहर भी पानी भर गया. दिल्ली में बारिश से उत्पन्न हुई समस्या खत्म होने से पहले राजनीति शुरू हो गई है. दिल्ली सरकार में PWD मिनिस्टर आतिशी ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर निशाना साधते हुए कहा कि एलजी के पास 3 रिजर्व सब्जेक्ट की ज़िम्मेदारी है, बाकी मसले चुनी हुई सरकार के पास हैं. आतिशी ने कहा कि एलजी के पास बैठक करने और निर्देश देने का कोई अधिकार नहीं है. ये अधिकार चुनी सरकार के पास है. हम दिल्ली सचिवालय में पुलिस के साथ बैठक नहीं करते, क्योंकि वो LG का डोमेन है. दरअसल, बारिश के बाद बने हालातों को लेकर आज उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने अधिकारियों के साथ इमरजेंसी मीटिंग कर जरूरी दिशा निर्देश दिए थे. 
 

LG की मीटिंग की हमें जानकारी नहींः सौरभ भारद्वाज

वहीं, दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हमें नहीं पता कि एलजी वीके सक्सेना ने जलभराव पर कोई बैठक की है. एलजी की बैठक पर सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अधिकारियों ने बताया कि सुबह LG ने अधिकारियों को मीटिंग में बुलाया था. मीटिंग की वजह से चीफ सेक्रेटरी ने ख़ुद माना कि अधिकारियों को ग्राउंड में जाने का समय नहीं मिल पाता है. LG की मीटिंग के बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है.

दिल्ली में 228 मिमी बारिश हुई

बता दें कि PWD मिनिस्टर आतिशी ने कहा कि पिछली बारिश तक हमने करीब 200 हॉटस्पॉट चिह्नित किए थे, इनमें से 40 हॉटस्पॉट PWD की CCTV निगरानी में हैं. अगर दिल्ली में 228 मिमी बारिश होती है, तो जलस्तर कम होने में समय लगेगा. अभी दिल्ली में नालों की क्षमता से ज़्यादा बारिश हुई है, इसलिए हम कई जगहों पर जलभराव देख रहे हैं.

Advertisement

कई इलाकों में पावर सप्लाई भी काटी गई

आतिशी ने कहा कि पिछले 1 से डेढ़ दिन में हेवी रैन फॉल हुआ है. IMD के डेटा के मुताबिक 24 घंटे में 1936 के बाद दूसरी बार 228 mm बारिश दर्ज हुई है. दिल्ली में पूरे मानसून में 800mm बारिश होती है, जबकि मानसून की 25% बारिश 24 घंटे में हुई है. पानी का फ्लो ज़्यादा होने से दिल्ली के ड्रेन भी ओवर फ्लो हुए. जलभराव की वजह से दिल्ली के कई इलाकों में पावर सप्लाई भी काटी गई है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में बारिश और जलभराव के लिए एक इमरजेंसी मीटिंग की गई. इसमें गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज, इमरान हुसैन के साथ चीफ सेक्रेटरी और अन्य अधिकारी भी मीटिंग में शामिल हुए. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement