scorecardresearch
 

दिल्ली में खत्म होगी गाड़ी खड़ी करने की समस्या! इन 15 जगहों पर बनेगी सरफेस पार्किंग

दिल्ली नगर निगम की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक यमुना बाजार हनुमान मंदिर की पार्किंग में शनिवार और मंगलवार को पार्किंग फीस नहीं ली जाएगी. लिहाजा एमसीडी की यमुना बाजार स्थित हनुमान सेतु पार्किंग सप्ताह में 2 दिन निशुल्क रहेगी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

दिल्ली में गाड़ियों की पार्किंग की समस्या खत्म करने के लिए नगर निगम 15 जगहों पर पार्किंग साइट्स बनाने की तैयारी कर रहा है. अगर, सब कुछ ठीक रहा तो आने वाले दिनों में गाड़ी खड़ी करने के लिए 15 जगहों पर सरफेस पार्किंग मिल सकेगी. 

इसके लिए दिल्ली नगर निगम ने 15 नई साइटों की पहचान की है. नगर निगम के मुताबिक ये 15 साइट्स डीडीए की खाली जमीन या फिर सड़क किनारे खाली पड़ी जगहों पर बनेंगी. 

यहां बनेगी सरफेस पार्किंग

- बवाना औद्योगिक क्षेत्र सेक्टर-1
-नरेला औद्योगिक क्षेत्र 
- चौ. गुलाब सिंह मार्ग सत्यवती कालेज 
- वजीरपुर में डीडी मोटर्स के पास
- नाजिया पार्क शक्ति नगर
- सर्विस लेन महार्षि दयानंद पार्क
- जनकपुरी में गुजराती समाज
- जनकपुरी मेट्रो स्टेशन के पास शिवाजी मार्ग 
- लाल किला मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 1 से चार तक 
- हरदयाल लाइब्रेरी
- जिया सराय 
- पानी की टंकी अशोक विहार
- आईआईटी गेट

यमुना बाजार हनुमान मंदिर की पार्किंग में दो दिन नहीं लगेगा शुल्क

दिल्ली नगर निगम की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक यमुना बाजार हनुमान मंदिर की पार्किंग में शनिवार और मंगलवार को पार्किंग फीस नहीं ली जाएगी. लिहाजा एमसीडी की यमुना बाजार स्थित हनुमान सेतु पार्किंग सप्ताह में 2 दिन निशुल्क रहेगी. निगम ने पार्किंग निविदा में यह शर्त लगाई है. यहां करीब 140 चार पहिया और 125 दो पहिया वाहनों की पार्किंग उपलब्ध रहेगी. बता दें कि मरघट वाले बाबा हनुमान मंदिर में मंगलवार और शनिवार को बड़ी मात्रा में श्रद्धालु दिल्ली के विभिन्न इलाकों के साथ ही पड़ोसी राज्यों से आते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement