scorecardresearch
 

दिल्ली चुनाव में किस्मत आजमाना चाहती हैं राष्ट्रपति की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी

दिल्ली में सर्दी भले ही बढ़ने लगी हो, पर सियासत में लगातार गर्माहट पैदा होती जा रही है. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने भी चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है. 

Advertisement
X
शर्मिष्ठा मुखर्जी (फाइल फोटो)
शर्मिष्ठा मुखर्जी (फाइल फोटो)

दिल्ली में सर्दी भले ही बढ़ने लगी हो, पर सियासत में लगातार गर्माहट पैदा होती जा रही है. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने भी चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है. AAP ने जारी की पहली लिस्ट

शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा कि अगर कांग्रेस से टिकट मिला, तो वे जरूर चुनाव लड़ेंगी. इस मौके पर आम आदमी पार्टी पर हमला करते हुए शर्मिष्ठा ने कहा कि जनता के सामने AAP के ड्रामा का खुलासा हो गया है. वे इसी साल जुलाई में दिल्ली कांग्रेस की सदस्य बनी थीं.

बहरहाल, दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने के लिए सभी बड़ी पार्टियां रणनीति बनाकर चालें चल रही हैं. AAP ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी भी AAP की तर्ज पर पूरी दिल्ली में जनता के साथ सैंकड़ों की तादाद में मीटिंग करने जा रही है.

कांग्रेस भी सोच-समझकर गोटियां बिछाने में लगी है. ऐसे में अगर शर्मिष्ठा चुनाव लड़ती हैं, तो कांग्रेस को इसका फायदा मिल सकता है. इस बार बाजी किसके हाथ लगती है, यह आगे देखने वाली बात होगी.

Advertisement
Advertisement