दिल्ली में साल के अंत तक फिर से विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. ऐसे में कांग्रेस को एक नया चेहरा मिल गया है. हम बात कर रहे हैं राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी की. उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ले ली है. खबर है कि वह चुनाव भी लड़ सकती हैं. यह खबर अंग्रेजी अखबार 'द इंडियन एक्सप्रेस' ने दी है.
अखबार के मुताबिक शर्मिष्ठा मुखर्जी ने बताया कि उन्होंने दिल्ली में पार्टी की सदस्यता ली है. वह यहां से विधानसभा भी चुनाव लड़ना चाहती हैं हालांकि इस पर फैसला पार्टी करेगी. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक शर्मिष्ठा मुखर्जी को ग्रेटर कैलाश से टिकट मिल सकता है. हालांकि शर्मिष्ठा ने खुद इसकी पुष्टि नहीं की.
अखबार ने लिखा है कि हाल के दिनों में शर्मिष्ठा दिल्ली कांग्रेस के कार्यक्रमों में हिस्सा लेती रही हैं. उन्होंने कांग्रेस द्वारा बिजली कटौती के खिलाफ दिल्ली में आयोजित विरोध प्रदर्शन में भी हिस्सा लिया था.
कांग्रेस के दिल्ली के प्रभारी शकील अहमद ने अखबार से कहा कि जैसे ही प्रदेश कांग्रेस कमिटी का गठन होगा, शर्मिष्ठा को पार्टी में अहम जिम्मेदारी दी जाएगी.
शर्मिष्ठा दिल्ली के सेंट स्टीफन्स कॉलेज की पूर्व छात्रा हैं. उन्होंने कथक नृत्य की ट्रेनिंग ली है. शर्मिष्ठा के भाई अभिजीत मुखर्जी पश्चिम बंगाल के जांगीपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं.