scorecardresearch
 

AAP ने साझा किया अरविंद केजरीवाल का रिपोर्ट कार्ड, 60 प्रोजेक्ट्स पर किया काम

दिल्ली में चुनावी सरगर्मी तेज होते ही नेताओं की ओर से अपने किए काम को बताने की कवायद तेज हो गई है. आम आदमी पार्टी (आप) ने अरविंद केजरीवाल का विधायक रिपोर्ट कार्ड पेश किया है.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

दिल्ली में चुनावी सरगर्मी तेज होते ही नेताओं की ओर से अपने किए काम को बताने की कवायद तेज हो गई है. आम आदमी पार्टी (आप) ने अरविंद केजरीवाल का विधायक रिपोर्ट कार्ड पेश किया है. इस रिपोर्ट कार्ड में केजरीवाल की विधायक के तौर पर उपल्बधियां गिनाई गई हैं.

इस रिपोर्ट कार्ड में यह जानकारी दी गई है कि केजरीवाल ने अपने विधानसभा क्षेत्र में 40 मोहल्ला सभाएं कीं और 60 प्रोजेक्ट्स पर काम किया. केजरीवाल को विधायक फंड से 3 करोड़ 20 लाख रुपये आवंटित किए गए थे. 'आप' ने फेसबुक में इस रिपोर्ट कार्ड को शेयर कर आम लोगों से अपने इलाकों के विधायकों से भी रिपोर्ट कार्ड मांगने के लिए कहा है.

'आप' के इस रिपोर्ट कार्ड के मुताबिक केजरीवाल ने अपने विधानसभा क्षेत्र में 18 वॉटर सप्लाई प्रोजेक्ट्स, 258 सीसीटीवी कैमरे, तीन खेलों से जुड़े प्रोजेक्ट्स, 6 सिक्योरिटी गेट लगाए गए. इसके अलावा केजरीवाल ने कश्मीर में आई बाढ़ पीड़ितों के लिए 20 लाख रुपयों की मदद की. शौचालय की जरूरत पर ध्यान देते हुए केजरीवाल ने 20 जगहों पर शौचालय बनवाए.

Advertisement
Advertisement