scorecardresearch
 

जब मेट्रो से दिल्ली यूनिवर्सिटी के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, स्टूडेंट्स से की बातचीत, देखें वीडियो

पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दिल्ली यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए कैंपस पहुंचे. यहां तक पहुंचने के लिए पीएम मोदी ने मेट्रो से यात्रा की और आम लोगों से बातचीत करते नजर आए.

Advertisement
X
PM Modi in Delhi Metro (Pic Credit: ANI)
PM Modi in Delhi Metro (Pic Credit: ANI)

PM Narendra Modi Delhi University Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (शुक्रवार) दिल्ली यूनिवर्सिटी के समारोह में हिस्सा लेने के लिए विश्वविद्यालय के कैंपस पहुंचे. दिल्ली यूनिवर्सिटी के समारोह में शामिल होने के लिए पीएम मोदी अपने काफिले के साथ नहीं बल्कि मेट्रो से रवाना हुए.कैंपस पहुंचने के लिए पीएम मोदी ने येलो लाइन की मेट्रो बोर्ड की. इस यात्रा में उनके साथ दिल्ली यूनिवर्सिटी के कुछ छात्र-छात्राएं मौजूद रहे. पीएम मोदी ने इन स्टूडेंट्स से बातचीत भी की. 

आम जनता के साथ किया सफर
ये पहली बार नहीं है जब पीएम मोदी मेट्रो से सवारी की हो. इससे पहले भी कई ऐसे मौके आए हैं जहां पीएम मोदी ने मेट्रो से यात्रा की है. आज के कार्यक्रम में पहुंचने के लिए पीएम मोदी ने लोक कल्याण मार्ग से विश्वविद्यालय तक का मेट्रो रूट लिया है. मेट्रो से यात्रा कर करने के लिए पीएम मोदी आम लोगों की तरह ही मेट्रो पर सवार हुए. वहीं, मेट्रो यात्रियों को कोई परेशानी न हो इसका भी ख्याल रखा गया. पीएम मोदी ने आम जनता के साथ ही यूनिवर्सिटी तक का सफर तय किया. 

दिल्ली मेट्रो में लोगों से बातचीत करते पीएम मोदी (Pic Credit: ANI)
दिल्ली मेट्रो में लोगों से बातचीत करते पीएम मोदी (Pic Credit: ANI)

पीएम मोदी की मेट्रो राइड का वीडियो
पीएम नरेंद्र मोदी की मेट्रो राइड का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी ने आम जनता के बीच बैठकर यात्रा की. वीडियो में उनके आसपास लोगों की भीड़ भी देखने को मिल रही है. वहीं, पीएम मोदी सभी लोगों से बातचीत करते नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

यूनिवर्सिटी के शताब्‍दी समारोह में हिस्सा लेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी दिल्ली यूनिवर्सिटी के शताब्‍दी समारोह में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हैं. इस दौरान पीएम मोदी दिल्ली विश्वविद्यालय के कंप्यूटर सेंटर और प्रौद्योगिकी संकाय के भवन और विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस में बनने वाले अकादमिक ब्लॉक की आधारशिला रखेंगे. पीएम मोदी के स्वागत के लिए दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के खेल परिसर को सजाया गया है. इसमें जगह-जगह पौधारोपण भी किया गया है. समारोह के लिए भव्य स्टेज बनाया गया है जहां से पीएम मोदी छात्र-छात्रों और शिक्षकों को संबोधित करेंगे. 


 

Advertisement
Advertisement