scorecardresearch
 

Panchayat Aajtak: AAP प्रवक्ता बोलीं- महिलाओं के लिए केजरीवाल ने किया काम, BJP का जवाब- शराब राजधानी बनाई

Panchayat Aajtak: एमसीडी चुनाव में महिला वोटर्स भी अहम भूमिका निभाने वाली हैं. उनका वोटबैंक भी मायने रखने वाला है. इसी वजह से सभी पार्टियां उन्हें लुभाने में लगी हैं. अब उसी कड़ी में बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की महिला प्रवक्ताओं ने आजतक के मंच पर आ कई अहम मुद्दों पर अपने विचार रखे हैं.

Advertisement
X
महिलाओं की राजनीति पर सियासी मंथन
महिलाओं की राजनीति पर सियासी मंथन

Panchayat Aajtak: एमसीडी चुनाव के सबसे बड़े सियासी कार्यक्रम पंचायत आजतक में भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की जब तेज तरार प्रवक्ता आईं तो तीखी बहस भी हुई और महिला सुरक्षा पर भी मंथन हो गया. आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी रहा और कुछ चुनावी वादे भी किए गए.

बीजेपी का आरोप- शराब राजधानी बनाई गई

अब महिला सुरक्षा को लेकर जिन मुद्दों पर चर्चा रही, उसमें सबसे प्रमुख आम आदमी पार्टी की शराब नीति बनी. बीजेपी प्रवक्ता आरती मेहरा ने सवाल उठा दिया कि आम आदमी पार्टी वाले तो शराब की राजधानी बना रहे हैं. इनका जो भ्रष्टाचार है वो सिर चढ़कर बोल रहा है. इन्होंने ड्राइ डे सिर्फ 3 कर दिए. पीने की उम्र कम कर दी, ब्लैकलिस्ट कंपनियों को ठेका दे दिया. बीजेपी के इसी आरोप को आगे बढ़ाते हुए कार्यक्रम में आईं कांग्रेस प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने कहा कि पहले शराब को प्रमोट किया जाता है फिर घर में महिलाओं के साथ शराब पीकर वो पति मारपीट करते हैं. ये लोग क्या सुरक्षा की बात करेंगे.

आप का दावा- महिलाओं के 10 हजार बचाए

इन आरोपों पर आप नेता मीना गुप्ता ने कहा कि बीजेपी का तो काम है सिर्फ वादे करना, संकल्प पत्र जारी करते रहते हैं. आज तक इन लोगों ने ये नहीं बताया कि इनका रिपोर्ट कार्ड क्या है, जो पुराने वादे किए थे, उनका क्या हुआ. जब आरती जी दिल्ली की मेयर हुआ करती थीं, कूड़े के पहाड़ को लेकर कुछ नहीं किया गया. इनका नाम तो भारतीय झूठी पार्टी कर देना चाहिए. महिलाओं के लिए सिर्फ अरविंद केजरीवाल ने काम किया है. घर के बजट महिला देखती हैं. हमने जो फ्री पानी-बिजली दी है, अच्छा स्वास्थ्य दिया है, इससे उनके महीने के 10 हजार रुपये बच रहे हैं. इस वजह से दिल्ली की महिलाएं केजरीवाल को वोट देती हैं.

Advertisement

यमुना की सफाई पर आर-पार

अब इस मुद्दे पर तो चर्चा रही ही, इसके अलावा यमुना की सफाई को लेकर भी आप और बीजेपी के बीच में जुबानी जंग छिड़ गई. बीजेपी प्रवक्ता आरती मेहरा ने जोर देकर कहा कि इन लोगों ने सिर्फ प्रचार पर पैसे लगाए, जमीन पर कोई काम नहीं हुआ. वे कहती हैं कि यमुना की सफाई को करोड़ो रुपये देते हैं. कहते हैं कि हमारे साथ डुबकी लगाएंगे....क्या हाल है यमुना का. इन लोगों ने तो घोल यमुना में डाला, उसमें लाखों खर्च किए, फिर उसका प्रचार करने के लिए करोड़ों खर्च कर दिए.

कूड़े के पहाड़ पर बड़े वादे

इन मुद्दों के अलावा कांग्रेस ने कार्यक्रम में अपने चुनावी वादों का भी जिक्र किया. ज्यादा कुछ तो नहीं कहा गया लेकिन इतना जरूर कहा गया कि जो वादे बीजेपी और आम आदमी पार्टी वाले पूरे नहीं कर पाए हैं, उन्हें कांग्रेस पूरा करके दिखाएगी. इसके अलावा कूड़े के पहाड़ को लेकर भी बड़े दावे किए गए. कूड़े के पहाड़ पर तो बीजेपी नेता आरती मेहता ने भी दावा ठोक दिया कि सिर्फ उन्हीं की सरकार ने गंभीरता से इस समस्या पर काम किया है. टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल के जरिए स्थिति को सुधारने पर जोर दिया जा रहा है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement