दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में एक होटल की इमारत से गिरकर दो लोगों की मौत हो गई है. यह हादसा पहाड़गंज के आराक्शा रोड पर ओएसिस डीलक्स में हुआ. इस होटल के कमरा नम्बर 101 में ठहरे नेपाल के एक टूरिस्ट से मिलने प्रकाश और जंगबहादुर नाम के दो युवक आए. इसके बाद होटल की दूसरी मंजिल से गिरकर इनकी संदिग्ध हालत में मौत हो गई.
प्रत्यक्षदर्शियों ने इन्हें होटल की दूसरी मंजिल से गिरने के दौरान एयरकंडीशनर से टकराते हुए देखा और फिर ये सड़क पर जा गिरे. इस दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे को गंभीर हालत में राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई. जिन दो युवकों की मौत हुई है ये भी नेपाल मूल के ही रहने वाले थे. पुलिस इन दोनों मौतों की गुत्थी सुलझाने में जुट गई है.