उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले के पुरोला क्षेत्र में आज एक जीप के खाई में गिरने से उसमें सवार दो बच्चों समेत छह व्यक्तियों की मृत्यु हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
पुलिस के अनुसार डाम्टा से कंडारी गांव जा रही जीप अचानक एक मोड़ पर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी, जिससे पांच व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई. एक अन्य व्यक्ति की मौत अस्पताल ले जाते समय हुई.
दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए दो अन्य व्यक्तियों को उनकी नाजुक हालत के मद्देनजर सरकारी दून अस्पताल के लिए रवाना कर दिया गया है.
जीप का चालक भी मृतकों में शामिल हैं. सभी मृतक कंडारी गांव के रहने वाले थे. दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चला है और इसकी मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
उत्तराखंड के राज्यपाल अजीज कुरैशी और मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सड़क दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति दुख और उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.