scorecardresearch
 

दिल्ली के 70 विधायकों में से 50% के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले: एडीआर

आम आदमी पार्टी के 62 विधायकों में से प्रत्येक की औसत संपत्ति 14.96 करोड़ और बीजेपी विधायकों की औसत संपत्ति 9.10 करोड़ रुपये हैं.

Advertisement
X
दिल्ली विधानसभा (फाइल फोटो)
दिल्ली विधानसभा (फाइल फोटो)

  • 43  विधायक आपराधिक मामलों का कर रहे सामना
  • 13 विधायकों पर महिलाओं से अपराध के आरोप दर्ज
दिल्ली विधानसभा में चुने गए 70 विधायकों में 37 ने घोषणा की है कि उनके खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले लं​बित हैं. इनमें हत्या की कोशिश और रेप जैसे आरोप भी हैं. चुनाव सुधार के लिए काम करने वाली गैर-सरकारी संस्था एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने विधायकों के हलफनामे का अध्ययन करके यह जानकारी दी है.

अध्ययन कहता है कि नव नियुक्त विधायकों द्वारा की गई घोषणाओं के विश्लेषण से पता चलता है कि उनमें से 43 आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं. इन 43 विधायकों में से 37 ने बताया है कि उनके खिलाफ बलात्कार, हत्या के प्रयास और महिलाओं के खिलाफ अपराध जैसे गंभीर आपराधिक मामले लंबित हैं.

37 विधायकों में से 13 ने महिलाओं के खिलाफ अपराधों से संबंधित मामलों की घोषणा की है. इन 13 में से एक ने बताया है कि उसके खिलाफ बलात्कार से संबंधित मामला लंबित है. पिछली विधानसभा में 70 में से 24 के खिलाफ आपराधिक मामले चल रहे थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: ADR रिपोर्ट: इलेक्टोरेल बॉन्ड से BJP की बल्ले-बल्ले, 1450 करोड़ मिले, कांग्रेस को 383 करोड़

करोड़ों के मालिक हैं विधायक

इस अध्ययन से यह भी पता चला है कि AAP के 45 और भाजपा के सात विधायकों ने एक-एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की है. आम आदमी पार्टी के 62 विधायकों में प्रत्येक की औसत संपत्ति 14.96 करोड़ रुपये है. वहीं भाजपा के 8 विधायकों की औसत संपत्ति 9.10 करोड़ रुपये है.

ये हैं दिल्ली के सबसे अमीर विधायक

मुंडका से जीतने वाले AAP विधायक धर्मपाल लाकड़ा के पास 292 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है और नई विधानसभा में वे सबसे अमीर विधायक हैं. लाकड़ा के बाद आरके पुरम विधायक प्रमिला टोकस का नंबर आता है जिनकी कुल संपत्ति 80 करोड़ रुपये है.

यह भी पढ़ें: बीजेपी ने एक साल में खर्च किए 1000 करोड़, TMC की कमाई में 3600% इजाफा

इसके बाद पटेल नगर विधायक राज कुमार आनंद हैं जिनकी कुल संपत्ति 78 करोड़ रुपये है. 70 विधायकों में सबसे कम 76,000 की संपत्ति मंगोलपुरी विधायक राखी बिड़ला की है.

Advertisement
Advertisement