असम विधानसभा नतीजों के बाद से यहां के मुख्यमंत्री के चेहरे से पर्दा हट चुका है. एक हफ्ते से जारी सस्पेंस के बाद अब हिमंत बिस्वा सरमा के नाम पर सहमति बन गयी है. जिसके बाद यह साफ हो गया है कि असम के अगले मुख्य्मंत्री हिमंत बिस्वा ही होंगे. वहीं दूसरी तरफ देश में कोरोना के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 4,03,738 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें 10 राज्यों में सर्वाधिक मामले 71.75% दर्ज किए गए हैं. पढ़िए रविवार शाम की पांच बड़ी खबरें...
1- हिमंत बिस्वा सरमा होंगे असम के अगले मुख्यमंत्री, बीजेपी विधायक दल की बैठक में फैसला
असम में एक हफ्ते से जारी सीएम के नाम पर सस्पेंस रविवार को खत्म हो गया. बीजेपी विधायक दल की बैठक में हिमंत बिस्वा सरमा के नाम पर सहमति बनी है. राज्य के अगले सीएम हेमंत बिस्वा सरमा ही होंगे. सर्वानंद सोनोवाल इस रेस में पिछड़ गए हैं. विधायक दल की बैठक में सर्वानंद सोनोवाल ने ही उनका नाम आगे बढ़ाया था, जिस पर सभी ने सहमति जताई. बता दें कि जब बीजेपी ने सीएम के चेहरे की घोषणा नहीं की, तभी से हिमंत बिस्वा सरमा को इस रेस में आगे माना जाने लगा था. कांग्रेस से बीजेपी में आए हिमंत बिस्वा नॉर्थ ईस्ट पार्टी के बड़े चेहरे हैं. उन्हें नॉर्थ ईस्ट का चाणक्य भी कहा जाता है.
2- चार राज्यों में कोरोना से पिछले 24 घंटे में नहीं गई किसी की जान, राष्ट्रीय मृत्यु दर में भी गिरावट
देश में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप चरम पर है. पिछले 24 घंटे में 4,03,738 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें 10 राज्यों में सर्वाधिक मामले 71.75% दर्ज किए गए हैं. महाराष्ट्र में सर्वाधिक 56,578 नए केस सामने आए हैं, तो वहीं कर्नाटक में 47,563 और केरल में 41, 971 नए मामले सामने आए हैं. कुल 30.22 करोड़ सैंपल की जांच पूरे देश में की गई है, जबकि दैनिक कोविड-19 संक्रमण दर 21.64 प्रतिशत है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राष्ट्रीय मृत्युदर में भी कमी आई है.
3- यूपी में सख्तियां रहेंगी जारी, फिर बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू, 17 मई तक रहेगा लागू
उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच योगी सरकार ने कोरोना कर्फ्यू को 7 दिन के लिए और बढ़ा दिया है. पहले 10 मई को कर्फ्यू हो रहा था, लेकिन अब राज्य में 17 मई तक पाबंदियां लागू रहेंगी. अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी. राज्य में पहले की तरह ही सख्तियां रहेंगी. यूपी में अब तक किश्तों-किश्तों में लॉकडाउन बढ़ाया जा चुका है. अच्छी बात ये है कि इन सख्तियों का असर अब दिखने लगा है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को बताया था कि पिछले एक सप्ताह में कोरोना के एक्टिव मामलों में 65,000 की कमी, एक आशाजनक संकेत है.
4- दिल्लीः हिंदू राव हॉस्पिटल से गायब हुए 23 कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप
दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कोरोना के 23 मरीज लापता हो गए हैं. कोरोना के ये मरीज 19 अप्रैल से 7 मई के बीच गायब हुए हैं. ये 23 मरीज कब और कहां गए, इसकी जानकारी अस्पताल से जुड़े लोगों को नहीं है. मामला सामने आने के बाद एमसीडी ने भी इसकी जांच कराने की बात कही है. ये मरीज कब और कहां गए, हॉस्पिटल को इसकी जानकारी ही नहीं थी. ये सभी 23 मरीज 19 अप्रैल से 7 मई के बीच गायब हुए हैं. ये मरीज हॉस्पिटल से किसी ना किसी बहाने से बाहर गए और वापस नहीं आए. अस्पताल प्रशासन को जब इसकी जानकारी मिली तो हड़कंप मच गया.
5- छत्तीसगढ़: कोरोना काल मे शराब की होम डिलीवरी शुरू कर सकती है भूपेश सरकार
छत्तीसगढ़ में आबकारी विभाग जल्द ही लॉकडाउन के दौरान शराब की होम डिलीवरी की अनुमति दे सकता है. इसके बाद जल्द ही सुबह 9 से रात 8 बजे तक शराब की होम डिलीवरी हो सकती है. आबकारी मंत्री कवासी लखमा का कहना है कि 'यदि योजना शुरू हुई तो मोबाइल एप से शराब मंगवाई जा सकेगी. आबकारी मंत्री कवासी लखमा पहले ही इस बात की संभावना जता चुके थे कि प्रदेश में जल्द शराब की होम डिलीवरी करने का सरकार विचार कर रही है और इस संबंध में विभाग की तैयारी चल रही है'.