छत्तीसगढ़ में आबकारी विभाग जल्द ही लॉकडाउन के दौरान शराब की होम डिलीवरी की अनुमति दे सकता है. इसके बाद जल्द ही सुबह 9 से रात 8 बजे तक शराब की होम डिलीवरी हो सकती है. आबकारी मंत्री कवासी लखमा का कहना है कि 'यदि योजना शुरू हुई तो मोबाइल एप से शराब मंगवाई जा सकेगी. आबकारी मंत्री कवासी लखमा पहले ही इस बात की संभावना जता चुके थे कि प्रदेश में जल्द शराब की होम डिलीवरी करने का सरकार विचार कर रही है और इस संबंध में विभाग की तैयारी चल रही है'.
वहीं, दूसरी ओर पूर्व सीएम रमन सिंह ने सरकार के इस फैसले पर निशाना साधा है. रमन सिंह ट्वीट कर लिखा है कि सरकार को शाबासी दीजिए! कोरोना संकट में यह देश की पहली सरकार है, जो शराब की होम डिलीवरी करेगी. आपके घर राशन, दवाई और वैक्सीन पहुंचे या नहीं लेकिन यह शराब जरूर पहुंचाएंगे. सोचिए! अस्पतालों में मरीज दम तोड़ रहे हैं लेकिन इस सरकार को बस शराबियों की चिंता है.
.@bhupeshbaghel सरकार को शाबासी दीजिए!
— Dr Raman Singh (@drramansingh) May 8, 2021
कोरोना संकट में यह देश की पहली सरकार है जो शराब की होम डिलीवरी करेगी।
आपके घर राशन, दवाई और वैक्सीन पहुंचे या नहीं लेकिन यह शराब जरूर पहुंचाएंगे।
सोचिए! अस्पतालों में मरीज दम तोड़ रहे हैं लेकिन इस सरकार को बस शराबियों की चिंता है। pic.twitter.com/Kv41WHmxNV
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में भी कोरोना की दूसरी लहर ने जमकर कहर बरपा रखा है, बीते चौबीस घंटे में ही यहां कोरोना के 13,628 नए मामले सामने आए हैं. अब छ्त्तीसगढ़ में कोरोना मामलों की कुल संख्या 8,30,117 पहुंच गई है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में 208 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया है.
दूसरी तरफ देश में भी कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. पिछले चार दिन से लगातार चार-चार लाख मामले सामने आ रहे हैं, और दो दिन से मौत का आंकड़ा भी चार हजार को पार कर रहा है. कई राज्य लॉकडाउन आगे बढ़ा चुके हैं. यूपी में भी अब 17 मई तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. (इनपुट- महेंद्र नामदेव)