scorecardresearch
 

Cruise Drug Case: आर्यन खान के बाद Sameer Wankhede को क्लीनचिट! NCB को नहीं मिले वसूली के सबूत

Mumbai cruise drug: एनसीबी अधिकारियों पर एनसीपी नेता नवाब मलिक ने जबरन उगाही का आरोप लगाया था. आरोप के बाद तत्कालीन जांच अधिकारी समीर वानखेड़े को जांच से हटा दिया गया था. एनसीबी की जांच में यह आरोप गलत पाए गए हैं.

Advertisement
X
समीर वानखेड़े (File Photo)
समीर वानखेड़े (File Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एनसीपी नेता नवाब मलिक ने लगाया था जबरन उगाही का आरोप
  • एनसीबी के DDG ज्ञानेश्वर सिंह ने की मामले की जांच

मुंबई के क्रूज ड्रग्स केस (Mumbai Cruise Drugs Case) को लेकर काफी हल्ला मचाया गया. लेकिन हाल ही में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को क्लीन चिट दे दी.

आर्यन के बाद अब केस की जांच कर चुके अधिकारी समीर वानखेड़े को भी अवैध वसूली के केस में राहत मिलती नजर आ रही है. दरअसल, एनसीबी अधिकारियों पर एनसीपी नेता नवाब मलिक ने जबरन उगाही का आरोप लगाया था. आरोप के बाद तत्कालीन जांच अधिकारी समीर वानखेड़े को जांच से हटा दिया गया था. 

जबरन वसूली के मामले में आरोपों के बाद NCB की विजिलेंस टीम ने जांच शुरू की थी. एनसीबी के DDG ज्ञानेश्वर सिंह पूरे मामले की जांच कर रहे थे. लेकिन इस जांच में वानखेड़े या एनसीबी के किसी भी अधिकारी के खिलाफ जबरन वसूली (Extortion) का सबूत नहीं मिला है. 

एनसीबी ने जबरन वसूली के आरोपों की जांच करते हुए कुल 60 लोगों से पड़ताल की थी. इस मामले में समीर वानखेड़े समेत एनसीबी के 12 अफसरों से कई दिनों तक पूछताछ भी की गई थी. विजिलेंस की टीम ने अभी रिपोर्ट एनसीबी के डीजी को नहीं सौंपी है. एक हफ्ते में ज्ञानेश्वर सिंह रिपोर्ट सौंपेंगे.

Advertisement

चार्जशीट में नहीं था आर्यन का नाम

27 मई को NCB ने एनडीपीएस कोर्ट (NDPS Court) में इस मामले की चार्जशीट (Charge sheet) दाखिल की. इसमें आर्यन खान का नाम नहीं था. दरअसल, इस मामले में आर्यन के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले. हालांकि इसी केस में आर्यन खान को जेल भी जाना पड़ा था. 

वानखेड़े की NCB से हुई विदाई

बता दें कि समीर वानखेड़े की 2 दिन पहले ही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) से विदाई हुई है. NCB मुंबई के जोनल डायरेक्टर रह चुके वानखेड़े को 30 मई को चेन्नई डीजी टैक्सपेयर सर्विस डायरेक्टरेट भेज दिया गया था. 

NCB को होना पड़ा आलोचना का शिकार

एनसीबी की ओर से कोर्ट में दायर की गई चार्जशीट में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के साथ तीन दूसरे आरोपियों के नाम भी नहीं थे. सबूतों के अभाव में एनसीबी की ओर से इनके खिलाफ कोई आरोप नहीं लगाया गया था. इसके बाद समीर वानखेड़े की आलोचना हो रही थी. समीर वानखेड़े ने ही इस मामले की जांच की थी. समीर वानखेड़े पर चौतरफा हमले हो रहे थे. इस हाईप्रोफाइल मामले की जांच पर भी सवाल उठने लगे थे. एनसीबी की कार्यशैली पर भी हमले हो रहे थे. एनसीबी के डीजी को इस मामले में बयान देना पड़ गया था.

Advertisement
Advertisement