राजधानी दिल्ली के फेमस भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) में पढ़ने वाली लड़कियों के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसे सुनकर इंसानियत शर्मसार हो जाए. यहां कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर काम कर रहे 20 साल के स्वीपर ने एक बार नहीं बल्कि कई बार छात्राओं के बाथरूम में जाकर उनके अश्लील फोटो और वीडियो बनाए. छात्राओं को पहले तो कभी इस बात की भनक नहीं लग पाई.
लेकिन छात्राओं को बीते कुछ दिनों से शक होने लगा कि जब भी वे बाथरूम में जाती हैं तो कोई उनकी चुपके से तस्वीरें लेता है. लेकिन एक छात्रा ने उसे एक दिन ऐसा करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया. दरअसल, छात्रा को स्वीपर पर पहले से ही शक होने लगा था. फिर जब वह एक दिन बाथरूम गई तो उसे लगा कि कोई उसके पीछे आ रहा है.
पहले उसने कुछ नहीं किया. लेकिन छात्रा ने फिर बाथरूम में रखा मोबाइल देख लिया. उसने देखा कि चपरासी भी बाथरूम के बाहर खड़ा है. छात्रा तुरंत मोबाइल लेकर बाहर आई. उसने चपरासी से इसे लेकर सवाल किए. स्वीपर पहले बहानेबाजी बनाने लगा. लेकिन लड़की ने और भी छात्राओं को वहां एकत्रित कर लिया. उसके फोन पर छात्राओं की तस्वीरें थी.
इसके बाद छात्रा ने 7 अक्टूबर के दिन थाने में आरोपी स्वीपर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. पुलिस भी तुरंत एक्शन में आई और चपरासी को गिरफ्तार कर लिया. फिर कोर्ट में उसे पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. मामले में कार्रवाई जारी है. वहीं, इस घटना के बाद से दिल्ली IIT की छात्राओं में दहशत का माहौल है.
पुलिस ने बताया कि छात्राओं ने बताया है कि चपरासी पहले से ही मोबाइल को बाथरूम में रखकर चला जाता था. बाद में वह सबसे नजरें बचाकर बाथरूम में जाता. फिर मोबाइल वापस ले आता. ऐसा वह कितने दिनों से कर रहा है ये किसी को भी नहीं पता. फिलहाल इसे लेकर जांच की जा रही है.