scorecardresearch
 

लापता राजेंद्र प्रसाद को पुलिस ने तलाशा, परिवार वालों को वॉट्सऐप पर मिला था ‘सर तन से जुदा’ का मैसेज

सुल्तानपुरी दिल्ली के रहने वाले लापता व्यक्ति राजेंद्र प्रसाद का पता पुलिस ने कर लिया है. उसने परिवार के लोगों को वॉट्सएप पर ‘सर तन से जुदा, सर तन से जुदा’ मैसेज और 'पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया' का लोगो भेजा गया था. उसके अपहरण की आशंका जताई गई थी, लेकिन वह आर्थिक परेशानी की वजह से घर से गया था.

Advertisement
X
दिल्ली पुलिस ने लापता एक्स आर्मी मैन को तलाश लिया है.
दिल्ली पुलिस ने लापता एक्स आर्मी मैन को तलाश लिया है.

सुल्तानपुरी दिल्ली के रहने वाले लापता व्यक्ति राजेंद्र प्रसाद का पता पुलिस ने कर लिया है. उसने परिवार के लोगों को वॉट्सएप पर ‘सर तन से जुदा, सर तन से जुदा’ मैसेज और 'पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया' का लोगो भेजा गया था.

07 नवंबर 2022 को राजेंद्र प्रसाद पुत्र सूरज भान निवासी सुल्तानपुरी, दिल्ली के अपहरण की शिकायत प्रेम नगर पुलिस थाने में की गई थी. इसमें शिकायतकर्ता ने दावा किया कि लापता व्यक्ति के व्हाट्सएप नंबर से परिवार के सदस्यों को दो व्हाट्सएप मैसेज भेजे गए थे. लापता शख्स एक्स आर्मी का जवान था.

मैसेज में 'सर तन से जुदा, सर तन से जुड़ा' टेक्स्ट लिखा था और इसके साथ ही 'पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया' यानी पीएफआई का लोगो भी लगा हुआ था. तथ्यों और परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने मामला दर्ज करने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी. 

पारिवारिक समस्याओं के चलते छोड़ा था घर 

जांच के दौरान लापता व्यक्ति राजेंद्र प्रसाद का पता लगा लिया गया. लगातार पूछताछ करने पर उसने खुलासा किया कि वह पारिवारिक और वित्तीय समस्याओं के कारण तनाव में था और अपने परिवार से दूर जाना चाहता था.

Advertisement

इसलिए उसने 'सर तन से जुदा, सर तन से जुदा' टेक्स्ट और 'पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया' के लोगो के व्हाट्सएप संदेश भेजे और पंजाब में ब्यास के लिए रवाना हो गया. उसने आगे बताया कि उसका अपहरण नहीं हुआ था और वह स्वेच्छा से पंजाब चला गया और वहां एक दिन रुका था.

ब्यास में उन्होंने राधा स्वामी सत्संग का दौरा किया, जहां उसका मन बदल गया और उसने घर लौटने का फैसला किया. जब वह सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन लौटा, तो पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया. इस मामले में आवश्यक कानूनी कदम उठाए जा रहे हैं.
 

Advertisement
Advertisement