scorecardresearch
 

बारिश से जलमग्न हुआ मिंटो ब्रिज, लापरवाही पर दिल्ली सरकार ने JE और पंप ऑपरेटर को सस्पेंड किया

दिल्ली में बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया. मिंटो ब्रिज जलमग्न हो गया, जिससे इलाके में जलभराव और आवाजाही बाधित हुई. जांच में पता चला कि जल निकासी के पंप समय पर चालू नहीं किए गए, जिससे स्थिति बिगड़ी. दिल्ली सरकार ने जूनियर इंजीनियर और पंप ऑपरेटर को निलंबित कर दिया.

Advertisement
X
बारिश से जलमग्न हुआ मिंटो ब्रिज (फोटो क्रेडिट-पीटीआई)
बारिश से जलमग्न हुआ मिंटो ब्रिज (फोटो क्रेडिट-पीटीआई)

दिल्ली में आधी रात को हुई भारी बारिश ने जन जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया. सड़कों पर पानी जमा हो गया, तेज हवाएं चलीं, पेड़ गिरे और फ्लाइट ऑपरेशन में देरी हुई. सफदरजंग इलाके में 82 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं. बारिश के कारण तापमान में 10 से 12 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई. हर साल की तरह मिंटो ब्रिज इस साल भी डूब गया. इस मामले में रेखा गुप्ता सरकार ने लापरवाह अधिकारियों पर शिकंजा कसा है.

दिल्ली सरकार ने जूनियर इंजीनियर (जेई) और पंप ऑपरेटर को निलंबित किया है. जांच में ऐसा पाया गया कि समय रहते पंप नहीं चालू किया गया था इसलिए मिंटो ब्रिज जलमग्न हो गया. रविवार सुबह को ट्रैफिक बाधित हो गई थी, जिससे लोग काफी परेशान हुए.

मौसम विभाग ने पहले ही तेज आंधी की चेतावनी दी थी. बारिश से गर्मी से राहत मिली है, लेकिन ट्रैफिक जाम की समस्या बढ़ गई है. 

मिंटो ब्रिज में कार डूबी

बारिश के कारण मिंटो ब्रिज पूरी तरह जलमग्न हो गया और एक कार वहां पानी में फंस गई. क्रेन की मदद से फिर कार को बाहर निकाला गया. गनीमत रही कि इस मामले में किसी की मौत नहीं हुई. 

यह भी पढ़ें: सड़कों पर सैलाब, गाड़ियां डूबीं... दो घंटे की बारिश में दिल्ली-NCR पानी-पानी, देखें PHOTOS

Advertisement

दिल्ली के सीएम और PWD ने किया था मिंटो ब्रिज का दौरा

18 अप्रैल को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा मानसून की तैयारियों का जायजा लेने के लिए जलभराव वाले मिंटो ब्रिज अंडरपास का निरीक्षण किया था. हालांकि, सरकार के तत्परता के बावजूद इस साल मिंटो ब्रिज हर साल की तरह जलमग्न हो गया.

CM and PWD
18 अप्रैल को CM और PWD ने किया था मिंटो ब्रिज का दौरा

फ्लाइट्स सेवा हुईं बाधित

दिल्ली में बारिश और आंधी से जन जीवन पर तो असर पड़ा ही. लेकिन सबसे ज्यादा जो असर पड़ा है वो है हवाई सेवा पर. दिल्ली एयरपोर्ट में कई सारी जो फ्लाइट्स है उनको या तो दिल्ली से बाहर भेजना पड़ा या जो दिल्ली आ रही थी उनको अमृतसर, जयपुर जैसे हवाई अड्डों पर भेजना पड़ा या फिर उन्हें कैंसिल भी करना पड़ा और देरी तो कई सारी फ्लाइट हुई है, लगभग 200 फ्लाइट हुई है.

रात 2:30 बजे के बाद लगातार फ्लाइट को सुबह 6:00 बजे तक यानी तीन 4 घंटे तो कई सारे फ्लाइट उस दौरान कैंसिल हुई और लगभग 50 फ्लाइट को दिल्ली जो उतरने वाली थी उनको और जगहों पर भेजा गया और सैकड़ों की तादाद में फ्लाइट देरी से चली.

Advertisement

यह भी पढ़ें: गाजियाबाद में आंधी-बारिश से ACP दफ्तर की छत गिरी, सब-इंस्पेक्टर की मलबे में दबकर हुई मौत

केरल में 8 दिन पहले दस्तक, दिल्ली में 30 को पहुंचेगी

केरल में मानसून समय से 8 दिन पहले पहुंच चुका है. मौसम विभाग के अनुसार, 10 जून तक पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश में मानसून की दस्तक होगी. 15 जून तक मध्य प्रदेश, गुजरात, बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ में मानसून पहुंचने की संभावना है. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में 20 जून तक, जम्मू कश्मीर, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश में 25 जून तक, तथा हरियाणा, पंजाब और दिल्ली में 30 जून तक मानसून के पहुंचने की उम्मीद है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement