scorecardresearch
 

मनीष सिसोदिया 100 में से 100 नंबर लेकर जल्द लौटेंगे, भगवान ले रहे परीक्षा- अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के एक स्कूल की नई बिल्डिंग के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए अरविंद केजरीवाल ने स्कूली बच्चों से कहा कि मैं आपके लिए मनीष जी का मैसेज लाया हूं. इस दौरान CM केजरीवाल ने कहा, भगवान मनीष जी की भी परीक्षा ले रहे हैं और मनीष जी 100/100 नंबर से पास होकर वापस आपके साथ जल्दी आएंगे.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के गिरफ्तार होने के बाद से AAP केंद्र सरकार पर हमलावर है. गिरफ्तारी के बाद से ही आप नेता हर मंच से केंद्र सरकार पर निशाना साधते हैं. ऐसे में दिल्ली के रोहिणी में स्कूल ऑफ स्पेशलाइज एक्सीलेंस के तहत नई स्कूल बिल्डिंग के उद्घाटन के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज हमारे साथ मनीष जी नहीं हैं. 

सीएम केजरीवाल ने कहा, अभी कुछ दिन पहले कुछ बच्चे मेरे पास आए थे, वो बच्चे बोले कि सर मनीष जी की बहुत याद आ रही है. तो मैंने उनसे कहा कि याद तो हमको भी बहुत आ रही है, बहुत सारे टीचर्स भी आते हैं. टीचर्स भी कहते हैं उनकी याद आ रही है. उन टीचर्स ने कहा कि मनीष जी पर बिल्कुल झूठे केस लगाए गए हैं उनको गलत तरीके से फंसाया गया है, तो मैंने कहा कि यह तो सारी दुनिया जानती है.

स्टूडेंट्स के लिए सिसोदिया ने जेल से भेजा नोटिस

केजरीवाल ने उद्घाटन समारोह के दौरान स्कूल स्टाफ और स्टूडेंट्स से कहा, मनीष जी ने आपके लिए मैसेज भेजा है और कहा है कि मैं बिल्कुल ठीक हूं, चिंता मत करना अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना. उनको वहां पर अंदर बैठकर भी आप लोगों की पढ़ाई की चिंता है, आपके स्वास्थ्य की चिंता है.

Advertisement

CM केजरीवाल ने सुनाई घटना

केजरीवाल बोले, हम सब जानते हैं कि जब आप सच्चाई के रास्ते पर चलते हैं भगवान कभी ना कभी कहीं ना कहीं आप की परीक्षा लेते हैं. राजा हरिश्चंद्र बहुत बड़े राजा थे, तो भगवान ने उनकी परीक्षा ली यह देखने के लिए कि ये कितना बड़ा सत्यवादी है. उनकी मौत हो गई, उनका सारा राजपाट छीन लिया, उनके बेटे की मौत हो गई. इसके बाद जब उनकी पत्नी उनके बेटे को श्मशान घाट ले गई तो उनके पास कफन के लिए पैसे भी नहीं थे. इस तरह से भगवान परीक्षा लेते हैं.

'100 में से 100 नंबर से पास होंगे सिसोदिया'

सीएम केजरीवाल ने कहा, भगवान मनीष जी की भी परीक्षा ले रहे हैं और मनीष जी 100/100 नंबर से पास होकर वापस आपके साथ जल्दी आएंगे. सारे बच्चे सुबह भगवान की प्रार्थना करते हैं तो जब आप भगवान की प्रार्थना करो तो मनीष जी के स्वास्थ्य और मनीष जी के भले के लिए भी प्रार्थना करना.

Advertisement
Advertisement