scorecardresearch
 

'कल मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया जाएगा', CBI के समन पर आम आदमी पार्टी का दावा

आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को कल सीबीआई ने बुलाया है. केंद्र सरकार की एजेंसी सीबीआई कल उनको गिरफ्तार करेगी.

Advertisement
X
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि गुजरात चुनाव में प्रचार से रोकने के लिए कल मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया जाएगा. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को कल सीबीआई ने बुलाया है. मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करने का एक्साइज से नहीं बल्कि गुजरात चुनाव से लेना देना है. उन्होंने कहा कि एक्साइज मामले में सीबीआई-ईडी 500 से अधिक जगहों पर छापे मार चुकी है लेकिन कुछ नहीं मिला.‌भाजपा के इशारे पर जितने "आप" नेताओं को गिरफ्तार किया जाएगा, उतना ही आम आदमी पार्टी गुजरात में मजबूत होगी.

आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को कल सीबीआई ने बुलाया है. केंद्र सरकार की एजेंसी सीबीआई कल उनको गिरफ्तार करेगी. बेबुनियाद आरोप लगाया जा रहा था कि दिल्ली के अंदर एक्साइज में तथाकथिक 10 हजार करोड़ का घोटाला हुआ है. अब तक सीबीआई-ईडी कम से कम 500 अलग-अलग जगहों पर छापे मार चुकी है. अब हालत यह है कि छापेमारी की सूचना भी मीडिया को नहीं देते हैं. छापा मारने के बाद चुपचाप अपने घर चले जाते हैं. मीडिया को इसकी जानकारी नहीं देते हैं.

गुजरात के लोग परिवर्तन चाहते हैं- आप नेता

विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर सहित सैकड़ों जगह पर छापा मारे, लेकिन 10 हजार करोड़ में से क्या मिला? इन छापेमारियों में पैसा, बेनामी संपत्ति सहित कुछ भी नहीं मिला. मनीष सिसोदिया के घर, गांव, बैंक लॉकर तक की तलाशी ली गई. लेकिन सीबीआई को कुछ भी नहीं मिला. गुजरात में लोग परिवर्तन चाहते हैं. भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच सीधी टक्कर है. ऐसे में भाजपा घबराई हुई है. उनकी घबराहट हर जगह दिख रही है. उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया गुजरात चुनाव प्रचार को लेकर आने वाले 1 महीने के कार्यक्रम तय हैं. गुजरात चुनाव प्रचार से रोकने के लिए कल मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया जाएगा.  

Advertisement

'पार्टी गुजरात के अंदर मजबूत होकर उभरेगी'

आम आदमी पार्टी की तरफ से भाजपा और केंद्र सरकार से कहना चाहता हूं कि आपको लगता है कि हमारे नेताओं को गिरफ्तार कर लेंगे तो आम आदमी पार्टी का प्रचार कमजोर पड़ जाएगा. मगर यह आने वाला समय बताएगा कि आप जितने नेताओं को गिरफ्तार करेंगे, उतना ही आम आदमी पार्टी गुजरात के अंदर मजबूत होकर उभरेगी.

संजय सिंह ने भी साधा निशाना

आप सांसद संजय सिंह ने भी बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कल सीबीआई और BJP ने सीबीआई दफ़्तर पूछताछ के लिए बुलाया है. मनीष सिसोदिया को जेल में डालने की तैयारी है, क्यूंकि गुजरात में मनीष सिसोदिया के कार्यक्रम हैं और वहां चुनाव का एलान होना है. ये नोटिस BJP की हताशा का संकेत है. कहीं गद्दे फाड़े, कहीं तकिया लेकिन भ्रष्टाचार का सबूत नहीं मिला. बैंक का लॉकर चेक करने गए तो बच्चे का झुनझुना मिला, जो सीबीआई लेकर आ गई. BJP सिर्फ AAP नेताओं का उत्पीड़न कर रही है. इस कार्रवाई से AAP नेता डरने वाले नहीं हैं. ऐसे शिक्षा मंत्री, जिनकी लोकप्रियता दुनिया में है, उन्हें जेल में डालने की तैयारी है.

Advertisement
Advertisement