scorecardresearch
 

'17 महीने रोज 8 से 10 घंटे पढ़ाई की', शिक्षक दिवस पर सिसोदिया को याद आए जेल में बिताए दिन

दिल्ली नगर निगम के शिक्षकों के एक कार्यक्रम में सिसोदिया ने कहा कि अगर भारत को 2047 तक विकसित देश बनना है तो एक शिक्षक का वेतन एक आईएएस अधिकारी से अधिक होना चाहिए. 2047 के भारत के बारे में बहुत चर्चा के बीच यहां जो शिक्षक और बच्चे बैठे हैं, 2047 का भारत इन बच्चों पर निर्भर करता है. लेकिन नीति निर्माताओं को भी उनके लिए कुछ करना होगा.

Advertisement
X
नगर निगम के शिक्षकों के कार्यक्रम में पहुंचे सिसोदिया
नगर निगम के शिक्षकों के कार्यक्रम में पहुंचे सिसोदिया

शिक्षक दिवस पर जेल के दिनों को याद करते हुए दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने जेल के दिनों में ज्यादा याद किया. उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ साल मैं अपने जीवन के सबसे कठिन हालातों में रहा. कठिन परिस्थितियों में होते हैं, तो शिक्षकों द्वारा सिखाई गई बातें सबसे ज्यादा काम आती हैं. मैंने इस दौरान खूब पढ़ाई की. मैं 8-10 घंटे किताबें पढ़ता था. सबसे ज्यादा मैंने शिक्षा, भारत की शिक्षा प्रणाली, दुनिया की शिक्षा प्रणाली के बारे में पढ़ा.

बीती 5 अगस्त को शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में करीब 17 महीने बाद पूर्व शिक्षा मंत्री और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को जमानत मिल गई थी. 

दिल्ली नगर निगम के शिक्षकों के एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि अगर भारत को 2047 तक विकसित देश बनना है तो एक शिक्षक का वेतन एक आईएएस अधिकारी से अधिक होना चाहिए. 2047 के भारत के बारे में बहुत चर्चा के बीच यहां जो शिक्षक और बच्चे बैठे हैं, 2047 का भारत इन बच्चों पर निर्भर करता है. लेकिन नीति निर्माताओं को भी उनके लिए कुछ करना होगा.

सिसोदिया ने जर्मनी, स्विट्जरलैंड और कुछ अन्य देशों का उदाहरण दिया और कहा, "अधिकांश विकसित देशों में शिक्षकों का वेतन वहां के नौकरशाहों से अधिक है. पांच साल के अनुभव वाले शिक्षक को पांच साल की तैनाती वाले आईएएस अधिकारी से अधिक वेतन मिलता है."

Advertisement

हालांकि बीजेपी ने इस प्रोग्राम में सिसोदिया की मौजूदगी पर सवाल उठाते हुए मेयर को निशान पर लिया. दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि परम्परागत रूप से दिल्ली नगर निगम के शिक्षक दिवस समारोह में पदासीन शिक्षा मंत्री या फिर महापौर स्वंय या कोई बड़ी पदासीन शख्सियत मुख्य मंत्री के रूप में आते रहे हैं. गत वर्ष 2023 में भी शिक्षा मंत्री आतिशी नगर निगम कार्यक्रम की मुख्य अतिथि थीं, पर खेदपूर्ण है कि इस वर्ष महापौर ने शिक्षा दिवस कार्यक्रम का राजनीतिकरण करते हुए अपनी आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया को दिल्ली नगर निगम के शिक्षक दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनाया है. दिल्ली नगर निगम में 1977 से आज तक 47 वर्ष में यह पहला मौका है कि शिक्षक दिवस का इस तरह का राजनीतिक दुरुपयोग किया जा रहा है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement