दिल्ली पुलिस ने एक 20 साल के युवक को बाइक चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपनी पत्नी की जिद पूरी करने के लिए यह कदम उठाया था. पत्नी बाइक राइड पर जाना चाहती थी, लेकिन उसके पास खुद की बाइक नहीं थी.
पुलिस के अनुसार, आरोपी का नाम कमर आलम है जो गाजियाबाद की अमन कॉलोनी में रहता है. वह लुनी स्थित एक फैक्ट्री में मजदूरी करता है. 15 मई को जब वह कश्मीरी गेट आईएसबीटी से लौट रहा था, तो सिविल लाइन्स मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 3 के पास खड़ी कई बाइकों में से एक बाइक को उसने डुप्लीकेट चाबी से चुरा लिया.
पत्नी को घुमाने के लिए युवक ने बाइक चोरी की
बाइक मालिक आजाद सिंह ने उसी दिन बाइक चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की. आरोपी की लोकेशन पता करने के लिए पुलिस ने 200 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले. फुटेज के जरिए पुलिस ने आरोपी की हरकतों को ट्रैक किया और 18 किलोमीटर दूर लुनी से 20 मई को उसे पकड़ लिया.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की बाइक और उसकी नंबर प्लेट भी बरामद की है, जिसे वह पहचान छिपाने के लिए हटा चुका था. पुलिस का कहना है कि वह बाइक बेचने की कोशिश भी कर रहा था ताकि पकड़ा न जाए.