scorecardresearch
 

Murdered In Delhi: बहन के लवर को पीट-पीट कर मार डाला, नाले में पड़ी मिली लाश, 3 गिरफ्तार

Murdered In Delhi: पुलिस को सूचना मिली थी कि मदर मैरी स्कूल के पास नाले में एक लाश पड़ी है. छानबीन के बाद पुलिस को पता चला कि मरने वाले शख्स का नाम नरेश है. इस मामले की जांच में सामने आया संजीव ने रंजिश के चलते नरेश की हत्या कर दी.

Advertisement
X
हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्त में.
हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्त में.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 10 जून को नाले से पुलिस ने बरामद की थी लाश
  • 30 साल का नरेश त्रिलोकपुरी इलाके का रहने वाला था

Murdered In Delhi: दिल्ली के कल्याणपुरी थाना इलाके में कत्ल का एक सनसनीखेज मामला आया. यहां एक भाई ने अपनी बहन के प्रेमी का कत्ल कर दिया. आरोपी ने साजिश के तहत बहन के प्रेमी को पीट-पीटकर मार डाला गया.

पुलिस के मुताबिक 10 जून को पुलिस को सूचना मिली थी कि मदर मैरी स्कूल के पास नाले में एक लाश पड़ी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लाश को एलबीएस अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. काफी मशक्कत के बाद पुलिस को जानकारी मिली कि मरने वाले शख्स का नाम नरेश है. 30 साल का नरेश त्रिलोकपुरी इलाके का रहने वाला था.

पूर्वी दिल्ली की डीसीपी प्रियंका कश्यप ने बताया कि पुलिस ने जांच शुरू की. सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो पता चला कि 4 लोगों को नरेश के साथ मारपीट करते देखा गया था. जल्द ही पुलिस की टीमों ने इन चार लोगों की पहचान कर ली. पुलिस को सीसीटीवी में संजीव, योगेश उसका साथी सुखवीर और एक 13 साल का नाबालिक नजर आया.

पुलिस ने सभी की धरपकड़ के लिए छापेमारी की. पुलिस ने त्रिलोकपुरी इलाके से योगेश और संजीव को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वो पत्थर लाठी और डंडे भी बरामद कर लिए, जिससे नरेश का कत्ल किया गया.

Advertisement

जांच में पता चला कि संजीव की नरेश के साथ जबरदस्त रंजिश थी. दरअसल नरेश, संजीव की बहन से प्यार करता था और बस इसी बात से नाराज होकर संजीव ने नरेश को खत्म करने का प्लान बनाया. उसने अपने साथियों के साथ लाठी-डंडों से लैस होकर नरेश को मौत के घाट उतार दिया. इतना ही नहीं नरेश की लाश को एक रिक्शे पर रखकर नाले में ठिकाने लगा दिया. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement
Advertisement